यरूशलम: इजराइल का एक फ़ाइटर प्लेन सीरिया में ईरानी ठिकानों पर हमला करने के दौरान क्रैश हो गया. ये क्रैश तब हुआ जब प्लेन सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम के निशाने पर आ गया. सीरिया में सन् 2011 में गृहयुद्ध के बाद से जो दो देश आपसे में सबसे बुरी तरह से उल्झे हैं उनमें इजराइल और ईरान शामिल हैं.


सीरिया में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल ने पहली बार वहां ईरानी ठिकानों पर हमला करने की बात स्वीकार की है. इसे लेकर इजराइली सेना ने तेहरान को चेतावनी जारी की. उसने कहा कि इजराइल में घुसने वाले ड्रोन के लिये वो जिम्मेदार है. इजराइल ने पड़ोसी देश सीरिया में ईरानी बलों की मौजूदगी के खिलाफ हाल के हफ्तों में बार-बार चेतावनी जारी की है.


बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ फाइटर प्लेन एफ-16 का पायलट अभी जीवित है. इजराइल की सेना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आईडीएफ (इजराइली सुरक्षाबल) ने सीरिया में ईरानी कंट्रोल सिस्टम को निशाना बनाया, जिसने इजराइली एयर स्पेस में यूएवी (ड्रोन) भेजा था. सीरिया की ओर से विमान को मार गिराने के लिए किये गए हमलों में इजराइल का एक एफ-16 क्रैश हो गया है जिसका पायलट सुरक्षित है.’’


इजराइली सेना ने कहा कि सीरिया से भेजे गए एक ‘ईरानी यूएवी’ की पहचान की गई है और एक फ़ाइटर हेलिकॉप्टर से इजराइली एयर स्पेस में उसे रोका गया. बताया जा रहा है कि एफ-16 उत्तरी इजराइल के जेजरील में क्रैश हुआ. जानकारी साझा करते हुए कहा गया, ‘‘हमले के दौरान आईएएफ (इस्राइली वायु सेना) के प्लेन पर कई एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें दागीं गईं.’’


आगे कहा गया, ‘‘पायलटों में से एक ने प्रक्रिया के अनुसार विमान को छोड़ दिया. पायलट इजराइली सरज़मीं पर उतरा और उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया.’’