Attack On Israel: शनिवार (07 अक्टूबर) की सुबह गाजा से इजराइल की ओर दनादन रॉकेट दागे, जिससे इजराइल-फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जिसके बाद इजराइल ने भी युद्ध का ऐलान कर दिया है. इजराइल की आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है.
हमास के हमले के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इसी बीच भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जीत इजराइल की ही होगी. दरअसल, ग़ाज़ा पट्टी की तरफ़ से इजराइल पर शनिवार सुबह हुए हमले को लेकर भारत में इजराइल के राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “यहूदी छुट्टी के दिन ग़ाज़ा की तरफ़ से इजराइल पर साझा हमला किया गया है. ये दोहरा हमला रॉकेटों से हुआ है और हमास आतंकवादी घुस आये हैं. ये हालात साधारण नहीं है लेकिन इजराइल विजेता होगा.”
कई वीडियो वायरल
गौरतलब है कि इजराइल पर हमलों के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के लड़ाकों ने इजराइल के स्डेरोट शहर में घरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है. इजराइल की सेना की तरफ से इस तरह की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, ये जरूर है कि लड़ाकों के दक्षिणी इजराइल में घुसने के बाद इजराइली सेना ने लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा है.
इजराइल डिफेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने इस आतंकी हमले को लेकर कहा है कि हम अपनी रक्षा करेंगे.साथ ही कहा है कि हमास को इस आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी. बता दें कि इससे पहले ग़ाज़ा पट्टी पर शासन चलाने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि उसने 20 मिनट के भीतर इजराइल की तरफ़ पांच हज़ार रॉकेट दागे हैं.