Israel Attack: इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से भारी संख्या में रॉकेट दागे गए. इस पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों से कहा कि हम युद्ध में हैं. इस बीच लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि गाजा की स्थिति पर वो नजर बनाए हुए हैं.
Alarabiya News के मुताबिक हिजबुल्लाह ने बयान में कहा, “इजराइल के खिलाफ ये एक निर्णायक प्रतिक्रिया थी..” वहीं अल मनार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हिजबुल्लाह को ध्यान में रखते हुए लेबनान से लगती उत्तरी सीमा पर इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) को सक्रिय किया गया है.
इजराइल ने क्या तैयारी की
रक्षा मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है. इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.
वहीं इजराइली सेना के बयान में कहा गया, ‘ हमास जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा.’’ इजराइल जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमास ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बताया कि हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने दुश्मन को अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी नहीं रखने की चेतावनी दी.’’
बता दें कि एसोसिएट प्रेस (AP) के मुताबिक, इजराइली बचाव सेवा विभाग ने बताया कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की जान अब तक जा चुकी है. वहीं इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों में रहने वालों लोगों को घरों में रहने को कहा है.
इनपुट भाषा से भी.