Israel attack on Iran : ईरान पर एयरस्ट्राइक की खबर उस समय आई, जब ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. इजरायल ने अपना बदला लेने के लिए ईरान पर कई मिसाइलें दाग दीं. ईरानी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार सुबह इस्फहान शहर में विस्फोट हुआ. हालांकि इजराइल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. न्यूज एजेंसी फार्स के मुताबिक, धमाकों के बाद ईरानी एयरस्पेस से कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. करीब 8 विमानों का रुट डायवर्ट हुआ.
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का आज जन्मदिन
आज ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. खामेनेई 1989 से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं. 14 अप्रैल को इजराइल पर ईरान के हमले के बाद खामेनेई ने अपनी सेना को ऑपरेशन सफल होने की बधाई दी थी. इसके साथ ही उन्होंने इजराइल को चेतावनी दी थी कि अगर उसने जवाबी हमला किया तो इस बार ईरान और बड़ा अटैक करेगा, लेकिन अब इजरायल की तरफ से हमले की खबर आ रही है.
ऐसे शुरू हुआ दोनों देशों के बीच विवाद
दरअसल, एक अप्रैल को सीरिया में ईरानी दूतावास पर ड्रोन से हमला हुआ था. सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ईरानी सेना के 3 वरिष्ठ कमांडर भी थे. हालांकि, इजराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी, लेकिन ईरान ने हमले का आरोप लगाया और बदला लेने की धमकी भी दी. इसके बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया.
इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइलें दागी गईं. अब खबर आ रही है कि इजरायल ने अपना बदला लेने के लिए शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला कर दिया. हालांकि, अभी तक किसी भी देश ने इसकी पुष्टि नहीं की है.