Omicron In Israel: ओमिक्रोन के खौफ से कांपी दुनिया, इजरायल ने कई देशों को रेड लिस्ट में डाला, US की यात्रा पर भी लग सकता है बैन
Omicron In Israel: इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ओमिक्रोन को लेकर अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की भी सिफारिश की है. कई यूरोपीय देशों को अपनी कोविड रेड लिस्ट में जोड़ा है.
![Omicron In Israel: ओमिक्रोन के खौफ से कांपी दुनिया, इजरायल ने कई देशों को रेड लिस्ट में डाला, US की यात्रा पर भी लग सकता है बैन Israel Ban Travel To US As Covid Curbs Widen Prime Minister Naftali Bennett told Omicron variant spreading fast Omicron In Israel: ओमिक्रोन के खौफ से कांपी दुनिया, इजरायल ने कई देशों को रेड लिस्ट में डाला, US की यात्रा पर भी लग सकता है बैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/089476e6bd892e40137ff33a949508ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron In Israel: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस बीच इजरायल (Israel) ने कई और देशों को रेड लिस्ट में शामिल किया है. साथ ही अपने देश के नागरिकों की अमेरिका यात्रा को लेकर गहनता से विचार विमर्श किया है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय( Health Ministry) ने रविवार को इजरायल के संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की भी सिफारिश की है. इजरायल ने ओमिक्रोन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए कई यूरोपीय देशों को अपनी कोविड रेड लिस्ट (Covid Red List) में जोड़ा है.
यात्रा प्रतिबंध में और सख्ती
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) ने एक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यात्रा प्रतिबंध को और सख्त किया जाएगा. प्रधानमंत्री बेनेट ने दोहराया कि वह आगे के लॉकडाउन से बचने के लिए यात्रा को प्रतिबंधित करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वेरिएंट का पता चलने के तुरंत बाद इजरायल ने यात्रा पर अंकुश लगाने का बड़ा फैसला लिया ताकि वेरिएंट के प्रसार को कुछ हद तक रोका जा सके.
रेड लिस्ट में और देशों को शामिल करने की सिफारिश
इजरायल के सांसदों ने रविवार को देश के नागरिकों और निवासियों को फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने से रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की एक पूर्व की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन और डेनमार्क पहले से ही कोविड रेड लिस्ट (Covid Red List) में शामिल थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिका के अलावा कनाडा, बेल्जियम, इटली, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की को रेड लिस्ट करने की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें: Pakistan ने फिर अलापा Kashmir राग, जानें Saudi Arabia के साथ बैठक में क्या बोले General Qamar Javed Bajwa
टीकाकरण पर जोर
इजरायल के नागरिक और निवासी जो पहले से ही विदेश में हैं उन्हें घर वापस लौटने के बाद एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है. सभी देशों के अनिवासी विदेशियों (Non Resident Foreigners) को तब तक प्रवेश करने से रोक दिया जा रहा है जब तक कि उनके पास विशेष अनुमति न हो. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) ने इजरायलियों से घर से काम करने का आह्वान किया और माता-पिता को अपने बच्चों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)