Covid Shots to Children: कोविड महामारी की चौथी लहर से उबरे इज़राइल ने अब मंगलवार को पांच साल से 11 साल की उम्र के बच्चों का कोविड-रोधी टीकाकरण शुरू कर दिया है. इज़राइल हाल ही में कोविड महामारी की चौथी लहर से उबरा है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण के दैनिक मामले भी अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो नए संक्रमण से ज्यादातर बच्चे और किशोर प्रभावित हुए हैं. उपचाराधीन मरीजों में लगभग आधे मरीज 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चे हैं. अधिकारियों को उम्मीद है कि नया टीकाकरण अभियान संक्रमण को कम करने की दिशा में मददगार साबित होगा और शायद एक नई लहर पर भी रोक लगाएगा.
इज़राइली मीडिया के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए शुरू टीकाकरण के पहले दिन टीके लगवाने वालों की संख्या कम रही. अभिभावकों को अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट आज खुद अपने बेटे का टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि नब्बे लाख से अधिक आबादी वाले इज़राइल में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 8,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
आपको बताते चलें कि दुनिया के कई देश अपने यहां बच्चों पर कोविड टीके को मंजूरी दे रहे हैं. आपको बताते चलें कि 5 से 11 साल के बच्चों में अब संक्रमण के नए व गंभीर मामले देखने को मिल रहे हैं. नवंबर के पहले हफ्ते में अमेरिका ने फाइजर को 5 से 11 साल के बच्चों का कोविड-रोधी टीकाकरण करने की अनुमति दे दी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए कहा था, “ हमारे इस फैसले से अभिभावकों के मन में अपने बच्चे को लेकर चल रही कई महीने की चिंता खत्म हो गई है, यह वायरस से निपटने की दिशा में हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.”