Israel Airstrike On Syria And Lebanon: इजरायली सेना ने सीरिया के डेरा प्रांत और दमिश्क में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए. ये हमले पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की समर्थक सैनाओं के ठिकानों पर किए गए. हमले में हथियार और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने डेरा प्रांत में सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, "हम वर्तमान में दक्षिणी सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, जिनमें कमांड सेंटर और हथियारों वाले ठिकाने शामिल हैं." इजरायल ने यह भी कहा कि वह दक्षिणी सीरिया में किसी भी तरह की सैन्य खतरे की मौजूदगी को बर्दाशत नहीं करेगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.
गाजा और लेबनान पर हमला
इजरायल ने सोमवार (17 मार्च) को गाजा, लेबनान, और सीरिया में हवाई हमले किए. हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. इन हमलों में सैन्य ठिकानों और आतंकियों को निशाना बनाया गया, जबकि इजरायली सेना ने दावा किया कि हमले आतंकियों की साजिशों को विफल करने के लिए किए गए थे. इन हमलों के बाद गाजा और लेबनान में जारी युद्धविराम पर भी सवाल उठने लगे हैं. AP की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल की तरफ से सोमवार सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं.
आतंकियों को मारने का दावा
गाजा में इजरायली सेना ने बुरेज के शरणार्थी शिविर के पास विस्फोटक लगाने वाले आतंकियों को मारने का दावा किया. इस हमले में 52 वर्षीय व्यक्ति और उसके 16 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई थी.
लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को भी निशाना बनाया. इजरायल ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के योहमोर शहर में हिजबुल्लाह के दो सदस्यों को मार दिया. लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने दो लोगों के मारे जाने और दो के घायल होने की सूचना दी. बाद में इजरायली सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के अन्य ठिकानों पर भी हमले किए, लेकिन स्थान का खुलासा नहीं किया.
युद्धविराम समझौते का उल्लंघन
हालांकि, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिकी मध्यस्थता में युद्धविराम लागू हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों ने बार-बार एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है. गाजा में युद्ध विराम के बाद से इजरायली सेना ने दर्जनों फिलिस्तीनियों को मार डाला है.
ये भी पढ़ें: आखिर पाकिस्तान ने दिखा दिया असली रंग, बांग्लादेश को दिया ऑफर- 'अपने देश को हमारे साथ दोबारा मिला दें'