Israel Cuts Gaza’s Electricity : AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने रविवार (9 मार्च) को गाजा में बिजली की सप्लाई को तुरंत रोकने का आदेश दिया. इसके पीछे का कारण यह है कि इजरायल हमास पर बंधकों की त्वरित रिहाई करने का दबाव बनाना चाहता है. हालांकि, इस दौरान इजरायल हमास के साथ भविष्य के लिए नए स्तर से बातचीत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


इजरायल की ओर से यह फैसला हमास के युद्धग्रस्त इलाके में सभी राहत आपूर्तियों को रोकने के एक हफ्ते के बाद आया है, जो कि इस युद्ध के शुरुआती दिनों की याद दिलाता है, जब युद्ध शुरू होने पर इजरायल ने गाजा की घेराबंदी करनी शुरू कर दी थी.


हालांकि, हमास ने इजरायल की ओर से बिजली कटौती के आदेश को ब्लैकमेल करार दिया. हमास ने गाजा के राहत आपूर्ति की रोक के बाद भी इसे ब्लैकमेल कहा था.


युद्धविराम के पहला चरण हो गया खत्म


इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते का पहला चरण 1 मार्च (शनिवार) को खत्म हो गया था और दोनों पक्षों ने फिर से पूर्ण युद्ध में वापसी से परहेज किया है. हालांकि, रविवार (9 मार्च) से एक हवाई हमले समेत अनियमित हमले जारी हैं. इजरायल ने कहा था कि यह हमला हमास के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. 


हमास दूसरे चरण की वार्ता के लिए दे रहा जोर


हमास की ओर से इस युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए बार-बार युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के तहत तुरंत वार्ता शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है.


AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने कहा कि वह युद्धविराम के पहले चरण को मध्य अप्रैल तक बढ़ाना चाहता है. उसने कहा कि गतिरोध बढ़ने पर इजरायल ने गाजा में राहत आपूर्तियों को रोक दिया है.


इजरायली ऊर्जा मंत्री ने दिया आदेश


इजरायल ने रविवार (9 मार्च) को गाजा में बिजली आपूर्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया. इजरायल के उर्जा मंत्री एली कोहेन ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, “मैंने अभी-अभी गाजा पट्टी में बिजली आपूर्ति को तुरंत रोकने को लेकर आदेश दिया है.” एली कोहेन ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, “मैंने अभी-अभी गाजा पट्टी में बिजली आपूर्ति को तुरंत रोकने को लेकर आदेश दिया है.”


यह भी पढ़ेंः ललित मोदी को बड़ा झटका, इस देश की सरकार रद्द करेगी पासपोर्ट, कहा- इस आदमी के कारनामें का पता नहीं था