Israel-Hamas War: मिडिल-ईस्ट में तनाव इस वक्त चरम पर है. इस बीच इजरायली सेना ने शनिवार (31 अगस्त) को दावा किया है कि उसने आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद मूवमेंट से जुड़े एक कमांडर और 4 अन्य आतंकियों को मस्जिद में मार गिराया है. वहीं, इसराइली सेना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़ा सैन्य ऑपरेशन चला रही है. जिसमें ये आतंकी मारे गए हैं.
ये हमला इसलिए खास था क्योंकि अब तक इजरायली सेना सिर्फ गाजा को टारगेट कर रही थी लेकिन अब इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक को भी निशाने पर लिया है. इजरायली सेना का दावा है कि उसनेमुहम्मद जाब्बर को मार गिराया गया है, जिसे लोकल लेवल पर अबूशुजा के नाम से जाना जाता था. जोकि, नूर शम्स रिफ्यूजी कैंप के पास ही लड़ाकों के एक नेटवर्क का प्रमुख था.
'जवाबी कार्रवाई में मार गिराए आतंकी'
वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि उसने तुलकारम शहर में एक मस्जिद के पास फायरिंग की घटना सामने हुई, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में इन आतंकियों को मार गिराया गया. हालांकि, अब इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र विंग ने मुहम्मद जाब्बर के मारे जाने की पुष्टि की है.
पिछले 2 दिनों में इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या हुई 17
इजरायली सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि अबू उबैदा मस्जिद के पास यह अटैक किया था, जिसमें ये लोग मारे गए हैं. हालांकि, ये ऑपरेशन बुधवार (28 अगस्त) की सुबह शुरू हुआ था, जिसमें इजरायली सैनिकों ने ड्रोन की मदद से इन पर अटैक किया था. इसके साथ ही पिछले 2 दिनों में इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी लोगों की संख्या 17 हो गई है.
ईरान के समर्थन से आतंकी संगठन हमले को अंजाम दे रहा- इजरायल
इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज का आरोप है कि ईरान के समर्थन से इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन हमले को अंजाम दे रहा है. इजरायल ने दावा किया कि वेस्ट बैंक में ईरान सरकार की ओर से आतंकी संगठनों को हथियार और अन्य मदद मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की 'रोटी-सब्जी' पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ