Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता टूटने के बाद एक बार फिर से खूनी खेल शुरू हो गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा बलों ने मंगलवार (18 मार्च) को इस संघर्ष के शुरू होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार के हमले के बाद से अब तक 510 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
इजरायल ने गुरुवार (20 गुरुवार) को कहा कि पिछले कुछ दिनों में गाजा में हुए कई इजरायली हवाई हमलों में सैकडों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और अब इजरायली रक्षा बल गाजा में अपनी जमीनी कार्रवाई का तेजी से विस्तार कर रही है. वहीं, गाजा के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “गुरुवार (20 मार्च) को इजरायल की ओर से हुए ताजा हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए और काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.”
इजरायल के निशाने पर अब गाजा का कौन-सा हिस्सा?
इजरायल ने गुरुवार को किए अपने हवाई हमले में गाजा पट्टी के उत्तरी और दक्षिणी भाग के कई घरों को निशाना बनाया. इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने निरंतर हमलों से कई प्रमुख संरचनाओं को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और करीब आधा दर्जन हमास के नेताओं को मार गिराया है. इसके अलावा इजरायली सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अब दक्षिणी गाजा से किसी फिलिस्तीनी को उत्तरी गाजा में घुसने नहीं देगी.
इजरायली सेना ने बुधवार (19 मार्च) को कहा था, “इस साल जनवरी महीने में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के टूटने के बाद अब IDF ने दक्षिणी और सेंट्रल गाजा में अपने जमीनी कार्रवाई को फिर से शुरू कर दिया है.”
इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी कार्रवाई का किया विस्तार
इजरायली सेना ने बुधवार (19 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में IDF ने कहा, “इजरायली सेना के जमीनी कार्रवाई के बाद गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर पर इजरायल के कंट्रोल को बढ़ा दिया है, जो गाजा को उत्तरी और दक्षिणी भाग को अलग करता है. IDF के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इलाके के उत्तरी और दक्षिणी भाग में एक बफर जोन बनाना है.”
यह भी पढ़ेंः ‘मुझे सुनीता विलियम्स के घर लौटने की कोई चिंता नहीं थी’, आखिर किसने और क्यों कही ये बात?