इजरायल में एक बार फिर से बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास एक घातक आतंकी हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. पिछले एक हफ्ते के दौरान इस तरह की तीसरी आतंकी वारदात है. बताया जा रहा है कि तेल अवीव शहर के पास एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना देश के सबसे अधिक आबादी वाले अति-रूढ़िवादी यहूदी क्षेत्रों में से एक बन्नी ब्राक में हुआ. मौके पर मौजूद एक सहायक डॉक्टर ने बताया कि बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया. पिछले हफ्ते किए गए हमलों के बाद से इजरायल सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर थे.
इजरायल में आतंकी हमले में 5 की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काले कपड़े पहने हुए एक हमलावर ने सड़कों पर एक एम 16 असॉल्ट राइफल से फायरिंग की. पिछले एक हफ्ते के दौरान हुए इस तरह के 3 आतंकी हमलों में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक सख्त संदेश में इस तरह के हमलों की कड़ी निंदा करते हुए सख्ती से निपटने का संकल्प दोहराया है. कई हमलों के बाद इजरायल की पुलिस अलर्ट पर है. पीएम बेनेट ने कहा कि इजरायल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है. इजरायल के सुरक्षा बल इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आतंकी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इजरायल के पीएम ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की
इजराइली मीडिया ने बताया कि उसने सबसे पहले दो पुरुषों की गोली मारकर हत्या कर दी, जो एक किराने की दुकान के बाहर बैठे थे. उसने पास से गुजर रही कार पर भी फायरिंग की, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि देश वर्तमान में आतंकवाद की एक नई लहर से निपट रहा है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से निपटेगी.
ये भी पढ़ें: