Israel-Palestine War: इजरायल-फलस्तीन के बीच ​छिड़े संघर्ष के फिलहाल थमने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इजरायल पर हमास के हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. बावजूद इसके दोनों की तरफ से किसी तरह का कोई नरम रुख नहीं देखा जा रहा है. हमलों के बीच इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने चरमपंथी संगठन हमास को एक शैतान से भी परे बताया है. 
         
हमास हमले को चौंकाने वाला बताते हुए विदेश मंत्री एली कोहेन कहते हैं, "...ये शैतान की ओर से भी बनाई गई बुराई नहीं है.'' उन्होंने हमलों की तीव्रता को बताते हुए यह भी कहा, ''यह दशकों में नहीं देखा गया है. मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसे पाप देखे हैं... शायद केवल आईएसआईएस हमलों में ऐसा देखा गया.'' 


'ईरान की प्रॉक्सी है हमास' 
मंत्री कोहेन ने हमास को ईरान की प्रॉक्सी बताया. उन्होंने कहा कि हमास ने जिस तरह से नरसंहार को अंजाम दिया उसको दुनिया कभी नहीं भूलेगी.






'किसी भी बंधक को नुकसान न पहुंचाए हमास'
एली कोहेन का कहना है, "हम आतंक को हराएंगे. हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है. हम हमास से मांग करते हैं कि वह किसी भी बंधक को नुकसान न पहुंचाए. इस युद्ध अपराध को माफ नहीं किया जाएगा."






'इजरायल का गाजा की जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं'
मंत्री कोहेन ने कहा कि इजरायल का गाजा की जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है. हमने फलस्तीनी गाजा को आखिरी मिलीमीटर तक की जमीन दे दी है. जमीन को लेकर उसके साथ इजरायल का कोई भी विवाद नहीं है.  


यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-फलस्तीन जंग में कैसे हुई हमास की एंट्री?