Iran seizes Cargo Ship: मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे तनाव के बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने यूएई तट पर ईरान के शनिवार (13 अप्रैल) को खाड़ी में इजरायल से संबंधित एक कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया. ईरान की ओर से इस जहाज को जब्त करने की घोषणा के बाद इजरायली सेना ने इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.
'पुर्तगालियों का जहाज पकड़ लिया'
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के एक कंटेनर शिप को कब्जे में ले लिया है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने दावा किया है कि ईरान की ओर से कब्जे में लिया गया जहाज इजरायल का नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पुर्तगालियों के सिविलियन कार्गो शिप को कब्जे में लिया है.
'कार्गो शिप इजरायल का नहीं'
इजरायल के विदेश मंत्री ने दावा किया कि ये कार्गो शिप यूरोपियन यूनियन के सदस्य का है, जिसे इजरायल का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान का खामेनेई शासन एक अपराधी है, जो हमास के अपराधों का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि अब ईरान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर समुद्री डाकुओं की तरह हमले कर रहा है.
हेलिबोर्न ऑपरेशन चलाकर जब्त किया था जहाज
इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बयान जारी कर कहा, "ईरान को हालात बिगाड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा." न्यूज एजेंसी आईआरएनए के अनुसार एक कंटेनर जहाज को नौसेना के स्पेशल गार्ड ने हेलिबोर्न ऑपरेशन चलाकर जब्त कर लिया.
रिपोर्ट के अनुसार नेवी की ओर से यह ऑपरेशन को होर्मुज जलसंधि के पास चलाया गया था. अभी इस जहाज को ईरान के क्षेत्र में भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कुछ लोगों को रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर जहाज पर उतरते दिखाया गया.
ये भी पढ़ें: MSC Aries Ship Seized: ईरान का इजरायली शिप पर कब्जा, 17 भारतीय भी हैं सवार, केंद्र सरकार ने की जल्द रिहाई की मांग