Israel Gaza Attack: नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने रविवार (8 अक्टूबर) को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र हमास के हमले के बाद से लापता हैं. उन्होंने सभी छात्रों के हताहत होने की आशंका जाताई थी. इसी बीच बड़ी खबर आई है कि इजराइल में करीब 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है. इजराइल में नेपाल दूतावास के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी. अभी भी नेपाल के दो छात्र लापता हैं.


गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, जमीन और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल ने जंग शुरू होने की बात कही थी.


विदेश मंत्री ने जताई ये आशंका


इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 350 इजराइली लोग मारे गए और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं. इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है. इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है, वहीं करीब 1,500 लोग घायल हुए हैं. नेपाली विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा, “12 नेपाली छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है और उनके हताहत होने की आशंका है.” 


4500 नेपाली नागरिक इजराइल में मौजूद


विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम के तहत 17 नेपाली छात्र दक्षिणी इजराइल के कुबुज अलुमिम में रह रहे थे. उनमें से दो छात्र सुरक्षित निकलने में सफल रहे और तीन छात्र घायल हो गए थे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, "घायल नेपाली छात्रों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल 4,500 नेपाली इजराइल में काम कर रहे हैं, वहीं 265 नेपाली छात्र सीखो और कमाओ योजना के तहत विभिन्न कृषि कंपनियों में काम कर रहे हैं." 


नेपाल सरकार ने किया समिति का गठन


नेपाल के विदेश मंत्रालय ने हमास के इजराइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेपाल सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. मंत्रालय के अनुसार, नेपाल सरकार ने विदेश मंत्री सऊद की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जिसका उद्देश्य इजराइल में मौजूद नेपाली नागरिकों को बचाना है. 


नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने रविवार (8 अक्टूबर) को संसद को बताया, "समिति लगातार स्थिति की निगरानी करेगी और नेपाली नागरिकों के सामने आने वाली स्थितियों का मूल्यांकन करेगी. यह समिति बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्णय लेगी और प्रभावी ढंग से समन्वय और सहयोग करेगी." इससे पहले हमास के हमले में कम से कम 9 नेपाली नागरिकों के घायल होने की खबर आई थी. 


ये भी पढ़ें: Israel Vs Hamas: इजराइल को मिला भारत और अमेरिका का साथ, हमास के आतंकी हमलों पर इन देशों ने दी बधाई, जानें कौन देश किसके साथ