Israel Gaza Attack: 'जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर इजरायल ने 7 बंधकों को मार डाला, जारी जंग के बीच हमास ने किया दावा
Israel Hamas Attack: 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा में इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर दिया.
![Israel Gaza Attack: 'जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर इजरायल ने 7 बंधकों को मार डाला, जारी जंग के बीच हमास ने किया दावा Israel Gaza Hamas Palestine Attack 7 hostages killed in Jabalia refugee camp air strike Israel Gaza Attack: 'जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर इजरायल ने 7 बंधकों को मार डाला, जारी जंग के बीच हमास ने किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/b08e4f7f9d9bb96fb193986aa78c479c1698839860986653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Gaza Attack: इजरायल-हमास में जारी जंग के बीच फिलिस्तीन चरमपंथी समूह की सशस्त्र शाखा ने बड़ा दावा किया है. दरअसल, अल-कसम ब्रिगेड ने बुधवार (1 नवंबर) को दावा किया कि मंगलवार (31 अक्टूबर) को इजरायल ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर 7 बंधकों को मार डाला है. मृतक बंधकों में से तीन विदेशी नागरिक थे. गौरतलब है कि शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में कुल 50 लोगों के मारे जाने की खबर है.
मालूम हो कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर1400 सौ लोगों को मार डाला था. इसके साथ ही हमास के लड़ाके 240 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद से इजरायली सेना की गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई जारी है. इजरायली हमले में अब 8,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.
चार नागरिकों को रिहा कर चुका है हमास
अब तक चरमपंथी समूह ने दो अमेरिकी नागरिकों सहित चार नागरिकों को रिहा कर दिया है. इसके साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास की कैद से अपने एक सैनिक को छुड़ा लिया है. जंग के बीच इजरायल ने दावा किया कि उसने हवाई हमले में हमास के एक कमांडर को मार गिराया. हालांकि, हमास ने इस बात से इनकार किया है.
नेतन्याहू ने कहा है कि लड़ाई जारी रहेगी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि गाजा पट्टी के अंदर जमीनी लड़ाई में नुकसान के बावजूद हमास के खिलाफ का युद्ध जारी रहेगा. इजरायली सेना के मंगलवार को जमीनी लड़ाई में कम से कम 11 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि के बाद नेतन्याहू ने कहा, "हमारे पास कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं, लेकिन दर्दनाक नुकसान भी हैं."
फिलहाल गाजा में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस पूरी तरह ठप हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,गाजा के कुछ मोबाइल में इजरायल के मोबाइल टॉवर्स के सिग्नल मिल रहे हैं और कुछ इंटरनेशल सिमकार्ड भी काम कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)