Israel Hamas War: अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से गाजा में युद्ध विराम आज से लागू हो गया है. यह युद्ध विराम चार दिनों तक लागू रहेगा, ऐसे में इजरायल और हमास एक दूसरे पर कोई हमला नहीं करेंगे. इस दौरान हमास रोजाना कुछ संख्या में बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद हमास के कुछ लड़ाकों को छोड़ेगा. ऐसे में उम्मीद है कि हमास कई बंधक बच्चों को भी छोड़ेगा, जिनमें तीन साल की अविगायिल इदान भी शामिल हो सकती हैं.
बता दें कि अमेरिकी नागरिकता रखने वाली इदान को सात अक्टूबर को हमले के दौरान हमास ने बंदी बना लिया था. अविगायिल इदान की छूटने की संभावनाएं इसलिए भी प्रबल हो जाती हैं क्योंकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस महीने की शुरुआत में कतर के अमीर के साथ एक कॉल पर उनकी चर्चा की थी. जेरुसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 3 वर्षीय मासूम को 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ कफ़र अज़ा में उसके घर से अपहरण कर लिया गया था. ईद दौरान उसके माता-पिता हमास के लड़ाकों द्वारा मारे गए थे. जबकि इदान के बड़े भाई-बहन ने 14 घंटे तक अपने कमरे में छिपकर जान बचाई थी.
खून से लथपथ थी अविगायिल
अविगायिल इदान के पिता को जब हमास के लड़ाकों ने गोली मारी थी तब वह उनके पास खून से लथपथ थी. जिसके बाद उनके पड़ोसी ने उनकी जान बचाने की कोशिश भी की. अविगायिल इदान का पड़ोसी उन्हें अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सुरक्षित कमरे में ले गया और वह खुद हमास के लड़ाकों से लड़ने चला गया लेकिन कुछ घंटों बाद जब वह लौटा तो उसकी पत्नी, उसके बच्चे और अविगायिल को हमास के लड़ाके बंधक बना ले जा चुके थे.
रिहाई का इंतज़ार कर रहा परिवार
एरिज़ोना में रहने वाली अविगायिल की बड़ी चाची ने सीएनएन को बातचीत में बताया कि उसकी रिहाई का इंतज़ार करना कष्टदायी है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार ने पिछले सात सप्ताह चिंता, प्रार्थना, आशा में बिताए हैं. गौरतलब है कि समझौते के तहत हमास 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए कम से कम 50 इजरायली महिलाओं और बच्चों को चार दिनों तक सीमित संख्या में छोड़ेगा. बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.