2 दिनों से जारी इजराइल-हमास की जंग, 970 लोगों की हुई मौत, जानें कब क्या हुआ?
Israel Palestine Attack: इजराइल और हमास के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को भी गोलाबारी हुई. हमास ने दक्षिणी इजराइली शहर स्देरोट (Sderot) की तरफ 100 रॉकेट दागे. दोनों पक्षों की ओर से हमले जारी हैं.
Israel Gaza Attack: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को इजराइल पर हमला कर दिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया. फिलहाल हमास के लड़ाकों और इजराइली सेना के बीच जंग जारी है. हमले में दोनों ओर से करीब 970 लोग मारे गए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के हमले में इजराइल के 600 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2000 से ज्यादा घायल हैं. इसके अलावा 100 लोगों को किडनैप कर लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइली सेना के हमले में फिलिस्तीन के 370 लोग मारे गए हैं और 2200 से अधिक घायल हो गए हैं.
इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद चरमपंथी समूह हमास ने युद्ध और तेज करने की घोषणा की. हमास ने यह भी दावा किया है कि उसने दक्षिणी इजराइली शहर स्देरोट की तरफ रविवार को 100 रॉकेट्स दागे. रॉकेट हमलों की वजह से कुछ लोगों को चोटें आईं. इजराइली इमरजेंसी सर्विस ने इसकी पुष्टी भी की.
कब हुई हमले की शुरुआत?
हमास के हमले के बाद शनिवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मध्य और दक्षिणी इजराइल में सायरन बजा. यह हमास की ओर से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागने की शुरुआत थी. सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर इजराइली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि हमास के लड़ाके गाजा से दक्षिणी इजराइल में प्रवेश कर गए हैं. इसके बाद यरुशलम में भी सायरन बजा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि क्या किसी रॉकेट ने शहर पर हमला किया था.
सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर हमास ने दक्षिणी इजराइल में लोगों को बंधक बना लिया और एक के बाद एक रॉकेट दागे. इसके साथ इजराइल ने युद्ध के लिए अलर्ट जारी कर दिया.
इजराइल ने किया जंग का ऐलान
सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और 10 बजकर 46 मिनट पर इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना पहला बयान दिया. उन्होंने कहा, ''हम युद्ध में हैं.''
दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर इजराइली सेना ने हमास चरमपंथियों के कब्जे में लिए गए शहरों को फिर से हासिल करने के लिए दक्षिणी इजराइल में सेना भेजी. इसके कुछ देर बाद इजराइल ने दावा किया कि उसने हमास के मिलिट्री ऑपरेशन वाली 21 इमारतों को निशाना बनाया.
दुनियाभर के देशों ने दी प्रतिक्रियाएं
अमेरिका ने शनिवार को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर अपना पहला बयान दिया. अमेरिका ने हमास के हमलों की निंदा करते हुए इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त किया. इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त करने के लिए नेतन्याहू से बात की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रति संवेदना और अपना समर्थन जताया.
सऊदी अरब ने फिलिस्तीन और इजराइल से तत्काल प्रभाव से तनाव कम करने का आह्वान किया. वहीं, ईरान ने हमास को बधाई दी और कहा कि वह फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़ा रहेगा. कतर के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि फिलिस्तीनी लोगों के साथ बढ़ती हिंसा के लिए केवल इजराइल जिम्मेदार है.
इजराइल में बजते रहे सायरन
रात 10 बजकर 16 मिनट पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया और हमास को मिटाने की कसम खाई. उस दौरान पूरे इजराइल में सायरन बजते रहे और इजराइली सेना गाजा पर हवाई हमले करती रही. देर रात 2 बजकर 19 मिनट पर युद्ध का पहला चरण खत्म हुआ. इजराइल ने हमलों के लिए इस्तेमाल की गई सभी साइटों को नष्ट करने का दावा किया है.
हमास के चंगुल से रिहा किए गए इजराइली बंधक
दक्षिणी इजराइल के ओफाकिम कस्बे में हमास ने इजराइली सैनिकों को बंधक बना लिया. इन्हें रविवार को छुड़ा लिया गया. जिन लोगों को छुड़ाया गया उनमें तीन इजराइली सैनिक शामिल हैं. इन्हें मामूली चोटें आई. सेना ने सैनिकों को बंधक बनाने वाले लोगों को मार गिराया गया.
फिलिस्तीन के समर्थन में उतरा पाकिस्तान!
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह हमेशा फलस्तीन हितों की बात करते रहेंगे, दमन, कब्जा और शांति एक साथ नहीं हो सकता है. इमरान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि मासूम लोगों की जिंदगी जाने से बच जाए. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के समर्थन में उतरे और कहा, "हम स्पष्ट रूप से इजराइल के साथ खड़े हैं."
हमास ने इजराइल पर फिर किया हमला
हमास ने रविवार (8 अक्टूबर) को एक बार फिर से तेल अवीव पर हमला किया और 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. इजराइली कमांडो ने जिकिम बीच के पास हमास के सात लड़ाकों को मार गिराया.
इजराइल ने गाजा को मिलने वाली बिजली, ईंधन और खाने की सप्लाई को बंद करने की घोषणा की. इसके बाद इजराइल के सुरक्षाबलों ने स्देरोट पुलिस स्टेशन पर कंट्रोल वापस ले लिया है. हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को इस पर कब्जा कर लिया था.
हमास के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें सीधे तौर पर हमले के लिए ईरान का समर्थन मिल रहा है. इसके बाद इजराइली सेना ने लेबनान पर भी हमला कर दिया है. वहीं, इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने बताया है कि उसने गाजा पर 426 बार एयरस्ट्राइक की. इसके अलावा फोर्स ने गाजा में एक ऐसे कंपाउंड को निशाना बनाया, जहां हमास का खुफिया विभाग का प्रमुख रहता था.
हमास स्टोरेज रूम पर इजराइल का हमला
इजराइली सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी में वेस्टबैंक और हमास के उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां चरमपंथी अपने हथियार रखते हैं. साथ ही हमास स्टोरेज रूम पर हमला किया. इजराइल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दक्षिणी इजराइल और गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी चरमपंथियों को ढेर करने का दावा किया. इसके बाद यरुशलम के उत्तर-पूर्व में शुआफात शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी युवाओं और इजराइली बलों के बीच झड़प हुई.
बंधक बनाए गए लोगों से भरी कार पकड़ी
इजराइल के तटीय शहर अश्कलोन में इजराइली सैनिकों ने चरमपंथियों की ओर से बंधक बनाए गए लोगों से भरी एक कार को पकड़ा. हमास चरमपंथियों ने नागरिकों की एक कार को हाईजैक कर लिया था. इजराइली मीडिया ने दावा किया है कि हमास लड़ाकों के हमले में 600 से ज्यादा नागरिक जान गंवा चुके हैं और दो हजार से ज्यादा लोग घायल हुए.
हमास ने युद्ध तेज करने की घोषणा की. इसके बाद इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि गाजा में हमास के 800 ठिकानों को निशाना बनाया और सैकड़ों हमास लड़ाके मारे गए.