Israel-Gaza Attack: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल से की युद्धविराम की अपील, इस बात पर भड़के नेतन्याहू
Israel Palestine Attack: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजरायल हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि गाजा पर बमबारी करना और नागरिकों को मारना बंद करना चाहिए.
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक महीने से अधिक का समय हो चुका है, हालांकि यह थमता नहीं दिख रहा है. अब तक इसराइली हमलों में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 11,078 पहुंच गई है, जिनमें अधिकांश बच्चे हैं. ऐसे में गाजा की ताजा हालात को देखते हुए दुनिया भर के देश युद्ध विराम की अपील कर रहे हैं. इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजरायल हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने की अपील की है.
दरअसल, शुक्रवार को इमैनुएल मैक्रों ने एक इंटरव्यू में बीबीसी को बताया कि इजरायल को गाजा पर बमबारी करना और नागरिकों को मारना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बमबारी का कोई औचित्य नहीं था और युद्धविराम से इजरायल को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि फ्रांस हमास की आतंकवादी कार्रवाइयों की "स्पष्ट रूप से निंदा" करता है. इसके साथ ही हमारा मानना है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का भी पूरा अधिकार है लेकिन हम गाजा में होने वाली बमबारी को रोकने का आग्रह करते हैं.
बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रों के बयान पर दी प्रतिक्रिया
इजरायल हमास युद्ध पर मैक्रों की टिप्पणियों का जवाब देते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि विश्व नेताओं को इजरायल की निंदा करने के बजाय हमास की निंदा करनी चाहिए. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास आज ये जो अपराध गाजा में कर रहा है, कल पेरिस, न्यूयॉर्क और दुनिया में कहीं भी करेगा.
युद्धविराम का मतलब आत्मसमर्पण
युद्धविराम से इनकार करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ युद्धविराम का मतलब आत्मसमर्पण है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी हमास की है, इजरायल की नहीं. गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,400 से अधिक नागरिक मारे गए थे. इजरायल में हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने करीब दो सौ से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है.
ये भी पढ़ें: ताइवान को अमेरिका लगातार भेज रहा है हथियार, क्या चीन के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रहे जो बाइडेन? ड्रैगन परेशान