Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है. इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया इस संघर्ष को रोकने की अपील कर रही है. हालांकि शनिवार को हमास की तरफ से हुए हमले के बाद इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के साथ काम करने वाले 13,000 कर्मचारी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दर्जन भर से अधिक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं. 


ऐसे में एजेंसी के एक प्रवक्ता ने हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्थिति को "नरक" बताया है. गाजा में 13,000 यूएनआरडब्ल्यूए कर्मचारियों में शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन और ड्राइवर शामिल हैं.  यूएनआरडब्ल्यूए की संचार निदेशक जूलियट टौमा ने गाजा में मानवीय स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने गाजा पट्टी में एक बहुत बड़ा ऑपरेशन किया है. हमने अपने कर्मचारियों से जो सुना है वह यह है कि... वे डरे हुए हैं और वे थक गए हैं. वे चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए. या फिर उन्हें हमें इस नरक से बाहर निकाल लिया जाए.


हर मिनट सता रहा मौत का डर 


टौमा ने कहा कि इजरायल की सप्ताह भर की घेराबंदी और बमबारी के बीच यहां हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हताशा का स्तर बढ़ रहा है, हर मिनट हमें मौत का डर सता रहा है. यही बात हमारे कर्मचारी हमारे साथ साझा कर रहे हैं." गाजा के खान युनिस में यूएनआरडब्ल्यूए आश्रय गृह की प्रमुख राविया हलास ने एक वीडियो में कहा, “ कृपया गाजा को बचा लें. मैं आपसे विनती करती हूं, गाजा को बचाएं. यह मर रहा है.” यूएनआरडब्ल्यूए ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह वीडियो साझा किया है.


गौरतलब है कि चरमपंथी समूह हमास ने पिछले शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया था और इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए. जिसके बाद से संघर्ष जारी है. 


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War Live Updates: इजरायल ने दक्षिणी लेबनानी सीमा पर दागे फॉस्फोरस बम, कई लोगों के हताहत होने की खबर