Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच आज यानी (शुक्रवार) को सातवें दिन भी जंग जारी है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. इसी बीच हमास ने दावा किया है कि इजरायल के हवाई हमलों में 13 इजरायली और विदेशी बंधकों की मौत हो गई है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल लगातार दावा कर रहा है कि चरमपंथी समूह हमास ने उनके 150 लोगों को बंदी बनाया है. इनमें आम नागरिक और सेना के जवान भी शामिल हैं. बंधकों को गाजा में गुप्त स्थानों पर रखा जा रहा है. इन बंधकों में महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं. ऐसे में हमास दावा कर रहा है कि इजरायल एयर स्ट्राइक कर अपने ही लोगों के मौत के घाट उतार रहा है.
ताजा हवाई हमलों में 13 इजरायली और विदेशी बंदी मारे गए हैं. जिनमें 6 लोगों की दो अलग-अलग जगहों पर हुए एयर स्ट्राइक में मौत हुई है, जबकि सात अन्य की मौत तीन अलग-अलग स्ट्राइक में हुई है.
शनिवार को हमास ने इजरायल पर दागे थे रॉकेट
बता दें, बीते शनिवार को 5000 से अधिक रॉकेट दागने के बाद हमास के लड़ाके इजरायल की सीमा में प्रवेश कर गए थे और कई लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें विदेश नागरिक भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें भी आई, जिसमें देखा गया कि लड़ाके बंधकों के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे और उन्हें वाहन में भरकर ले जा रहे थे.
हमास कर सकता है इस बात की मांग
एक्सपर्ट का मानना है कि हमास इजरायल की जेल में बंद 36 फ़लस्तीनी महिलाओं और किशोरों की रिहाई के बदले में बंधकों में से महिलाओं और बच्चों को छोड़ सकता है. बता दें कि हमास ने बिना किसी चेतावनी के किए जाने वाले इजरायली हवाई हमले में अपने नागरिकों के मारे जाने के बदले एक बंधक को फांसी देने की धमकी दी है. हालांकि इसका अभी तक कोई सबूत नहीं है कि हमास ने ऐसा किया है.