Israel Hamas War: 'उत्तरी गाजा से अपना नियंत्रण खो चुका है हमास', इजरायली सेना ने गाजावासियों के लिए जारी किया खास मैसेज
Israel Palestine Attack: इजरायली सेना ने खास मैसेज में गाजवासियों से कहा है कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. वह अपनी सुरक्षा के लिए आम लोगों को दक्षिण की ओर जाने से रोक रहे हैं.
Israel Hamas War: इजरायली बलों ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक बार फिर दावा किया कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. इसके साथ ही इजरायल ने इस बात की भी पुष्टि की कि हमास के साथ क्रूर युद्ध को चार दिनों के लिए रोक दिया जाएगा और बंधकों की रिहाई की अनुमति दी जाएगी.
इजरायली सेना ने अपने ताजा बयान में गाजावासियों से कहा कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास गाजावासियों को दक्षिण की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश कर सकता है. उधर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाजा के फिलिस्तीनियों की एक आबादी ऐसी है, जो हमास के खिलाफ खड़ी होने लगी है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस पर पत्थर बरसाए हैं. साथ ही, इस भीड़ ने हमास के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो.
अपनी सुरक्षा के लिए आपको रोकेगा हमास
इजरायली रक्षा बलों का कहना है कि हमास ने उत्तरी गाजा पर अपना नियंत्रण खो दिया है और वह अपनी सुरक्षा के लिए आपको दक्षिण की ओर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान इजरायली सेना ने उन लोगों के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की, जिनका रास्ता अवरुद्ध है. बता दें कि इजरायल -हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान चार दिवसीय संघर्ष विराम पर सहमति बनी है.
To civilians in northern Gaza:
— Israel Defense Forces (@IDF) November 23, 2023
🔴Residents of Gaza City, especially the neighborhoods of the Old City of Jabalia and Shuja’iya, we urge you to evacuate your residential areas immediately in order to preserve your safety via the Salah al-Din Road until 16:00, to reach the south… https://t.co/oJKTmhx96h
समझौते के तहत फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास सात अक्टूबर को अगवा कर बंधक बनाए गए लोगों में से 50 महिलाएं और बच्चे रिहा करेगा, इसके बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फलस्तीनी महिलाएं और बच्चे छोड़ेगा. हालांकि इसे कब लागू किया जाएगा, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. गुरुवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि शुक्रवार के पहले किसी की रिहाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Watch: रूस के सैनिकों के लिए परफॉर्म कर रही थी रूसी अभिनेत्री, अचानक यूक्रेन ने कर दी एयर स्ट्राइक और फिर...