Israel Hamas War: इजरायली बलों ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक बार फिर दावा किया कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. इसके साथ ही इजरायल ने इस बात की भी पुष्टि की कि हमास के साथ क्रूर युद्ध को चार दिनों के लिए रोक दिया जाएगा और बंधकों की रिहाई की अनुमति दी जाएगी.


इजरायली सेना ने अपने ताजा बयान में गाजावासियों से कहा कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास गाजावासियों को दक्षिण की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश कर सकता है. उधर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाजा के फिलिस्तीनियों की एक आबादी ऐसी है, जो हमास के खिलाफ खड़ी होने लगी है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस पर पत्थर बरसाए हैं. साथ ही, इस भीड़ ने हमास के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो.


अपनी सुरक्षा के लिए आपको रोकेगा हमास 


इजरायली रक्षा बलों का कहना है कि हमास ने उत्तरी गाजा पर अपना नियंत्रण खो दिया है और वह अपनी सुरक्षा के लिए आपको दक्षिण की ओर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान इजरायली सेना ने उन लोगों के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की, जिनका रास्ता अवरुद्ध है. बता दें कि इजरायल -हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान चार दिवसीय संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. 






समझौते के तहत फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास सात अक्टूबर को अगवा कर बंधक बनाए गए लोगों में से 50 महिलाएं और बच्चे रिहा करेगा, इसके बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फलस्तीनी महिलाएं और बच्चे छोड़ेगा. हालांकि इसे कब लागू किया जाएगा, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.  गुरुवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि शुक्रवार के पहले किसी की रिहाई नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: Watch: रूस के सैनिकों के लिए परफॉर्म कर रही थी रूसी अभिनेत्री, अचानक यूक्रेन ने कर दी एयर स्ट्राइक और फिर...