Israel Gaza Attack: बीते 16 सालों में इजरायलियों की तुलना में 21 गुना फलस्तीनियों ने गंवाई जान, जानें आंकड़ा
Israel Palestine Attack : संयुक्त राष्ट्र का जनवरी 2008 से लेकर सितंबर 2023 के बीच के मृतकों और घायलों का आंकड़ा है, जिसमें 16 सालों में इजरायलियों की तुलना में 21 गुना फलस्तीनियों ने जान गंवाई है.
Israel Gaza Attack: हमास-इजरायल युद्ध के बीस दिन बीत जाने के बाद भी जंग रूकने का कोई आसार नहीं दिख रहा. बीते सात अक्टूबर को हमास के लड़कों ने इजरायली क्ष्रेत्र में हमला कर जमकर कहर बरपाया था. उस हमले में 1400 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. इजरायल तभी से गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. हमास स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इजरायल के हमलों में अब तक 5800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल और फलस्तीन की लड़ाई कोई नई बात नहीं है. वर्षों से दोनों तरफ से हवाई हमले होते रहे हैं लेकिन यह बात और है कि इस तरह के हालात बहुत कम उत्पन्न हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने इजरायल और फलस्तीन क्षेत्र के मृतकों और घायलों का डेटा जारी किया है, इसमें जनवरी 2008 से लेकर सितंबर 2023 के बीच के मृतकों और घायलों का आंकड़ा है. जिसके हिसाब से दोनों तरफ से हुई बमबारी में 6,407 फलस्तीनी और 308 इजरायली लोगों की जान गई है. आसान भाषा में समझे तो एक इजरायली नागरिक की मौत के मुकाबले 21 फलस्तीनी लोग मारे गए हैं. ऐसे में इन आंकड़ों को देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है कि दोनों पक्षों के बीच मृतकों और घायलों की संख्या में भारी अंतर रहा है.
21 गुना फलस्तीनियों ने गंवाई जान
साल 2008 की बात करें तो इस साल कुल 33 इजरायली नागरिक मारे गए, वहीं दूसरी तरफ 899 फलस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई. घायलों की बात करें तो एक तरफ जहां 819 इजरायली घायल हुए वहीं दूसरी तरफ 2325 फलस्तीनी घायल हुए. पिछले साल यानी 2022 की बात करें तो संघर्ष के दौरान कुल 21 इजरायली नगरिकों की मौत हुई, वहीं दूसरी तरफ 227 फलस्तीनी मारे गए. बीते 16 सालों में इजरायलियों की तुलना में 21 गुना फलस्तीनियों ने जान गंवाई है.
लड़ाई रोकने की मांग तेज
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मांग तेज़ हो रही है ताकि गाजा में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सके. हालांकि यह संघर्ष कम होता नहीं दिख रहा है. अभी मंगलवार (24 अक्टूबर) को गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया कि इजरायली इसराइल के हवाई हमलों में सिर्फ एक दिन में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई.जो एक दिन में हताहतों की सर्वाधिक संख्या है.