Israel Gaza Attack: इजरायली सेना की बमबारी के बीच गाजा में इंटरनेट, फोन सेवाएं पूरी तरह से ठप, हालात हो सकते हैं और बदतर
Israel Gaza Attack: गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है. एक सप्ताह के भीतर इस तरह का यह दूसरा ब्लैकआउट है.
Israel Palestine Attack: इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी दूरसंचार एजेंसी ने बुधवार को दी. दूरसंचार एजेंसी के मुताबिक गाजा पट्टी में इंटरनेट और फ़ोन नेटवर्क बंद हो गए हैं. यह एक सप्ताह के भीतर इस तरह का यह दूसरा ब्लैकआउट है.
फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी (पालटेल) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "देश में हमारे अच्छे लोगों के लिए, हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि गाजा में संचार और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से काट दी गई हैं." गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन नेटवर्क पूरी तरह से कट गया था, लेकिन जल्द ही इसे पुनः बहाल कर दिया गया था.
सिर्फ इंटरनेशल सिमकार्ड कर रहे हैं काम
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के कुछ मोबाइल में इजरायल के मोबाइल टॉवर्स के सिग्नल मिल रहे हैं. इसके साथ ही इंटरनेशल सिमकार्ड भी काम कर रहे हैं. लेकिन गाजा पट्टी में इंटरनेट और फ़ोन नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में गाजा पट्टी में रह रहे लोगों के पास इजरायली नेटवर्क या फिर इंटरनेशल सिमकार्ड का इस्तेमाल करते हुए बाहरी दुनिया से संपर्क करने का विकल्प बचता है.
11 हज़ार से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बना चुकी है इजरायली सेना
इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि उसने करीब तीन हफ़्ते पहले हमास के ख़िलाफ़ शुरु हुई कार्रवाई में 11 हज़ार से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है. गौरतलब है कि सात अक्टूबर को ही हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में करीब 1400 सौ लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे. वहीं, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हमले में अब 8,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: चीन में बच्चे पैदा करने से डर रही महिलाएं, शी जिनपिंग ने ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा