Israel Gaza Attack: ईरान की संसद में मना इजराइल हमले का जश्न, सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के नजदीकी ने ऑपरेशन का किया समर्थन
Israel-Palestine: इजराइल पर हमास के तरफ से किए हमले ने इजराइली सेना और सुरक्षाबलों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया.
Israel Palestine Attack: इजराइल (Israel) और चरमपंथी समूह हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध एक बेहद विनाशकारी मोड़ पर पहुंच चुका है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अब तक इजराइल के 300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1750 इजराइली लोग घायल हो चुके हैं. इसी बीच इजराइल के दुश्मन देश ईरान ने चरमपंथी समूह हमास के तरफ से किए गए हमले का जश्न मनाया है.
ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के नजदीकी वरिष्ठ सलाहकार ने शनिवार (7 अक्टूबर) को ईरान संसद में हमले के लिए समर्थन व्यक्त किया और इसे गौरवपूर्ण ऑपरेशन बताया. इस दौरान ईरान के संसद में इजराइल की मौत के नारे लगाए. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें संसद में लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं.
ईरान इजराइल को मानता है दुश्मन
आपको बता दें कि ईरान इजराइल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझता है. ISNA समाचार एजेंसी के मुताबिक तेहरान में फिलिस्तीनी बच्चों के समर्थन में आयोजित एक बैठक में याह्या रहीम सफवी ने कहा कि हम गौरवपूर्ण ऑपरेशन का समर्थन करते हैं. हम इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं. हमें यकीन है कि प्रतिरोध मोर्चा भी इस मुद्दे का समर्थन करता है.
Today, #Iran’s state-run media broadcasted parliament members rising from their seats to chant “Death to Israel” and “Palestine is victorious, Israel will be destroyed”. pic.twitter.com/UzpYHPJYuS
— Sarah Raviani (@sarahraviani) October 7, 2023
आपको बता दें कि याह्या रहीम सफवी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स में एक वरिष्ठ जनरल हैं. सफ़वी ने फिलिस्तीन और यरूशलेम की मुक्ति तक फिलिस्तीनी आतंकवादियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है. तस्नीम समाचार एजेंसी के तरफ से जारी एक वीडियो के अनुसार शनिवार को संसद में ईरानी सांसदों ने इजराइल मुर्दाबाद, अमेरिका मुर्दाबाद और फिलिस्तीन का स्वागत है के नारे लगाए.
ईरान के विदेश मंत्रालय ने किया समर्थन
इजराइल पर हमास के तरफ से किए हमले ने इजराइली सेना और सुरक्षाबलों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया. इस दौरान इजराइली लोगों ने जानकारी दी कि इस हमले के दौरान हमास के लड़ाकू बंदूकधारियों ने कम से कम एक सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने लोगों को मार दिया. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने भी इजराइल पर फिलिस्तीनी हमले की सराहना की.
उन्होंने कहा कि आज के ऑपरेशन ने कब्जाधारियों के खिलाफ और सशस्त्र अभियानों के क्षेत्र में एक नया ऑपरेशन चिह्नित किया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमास ने अब तक शानदार जीत हासिल की है और यह ज़ायोनीवादियों के खिलाफ फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष के इतिहास में एक सर्वोच्च स्थान हासिल किया है.