Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को कई देश और भड़काने के प्रयास में लगे हैं. हमास ने जिस तरह से इजरायल पर अचानक हमला किया, पूरी दुनिया हैरान रह गई. इजरायल लगातार इस हमले में ईरान को जिम्मेदार ठहरा रहा है. इसी बीच, इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ईरान पर आरोप लगाया कि वह सीरिया में या उसके माध्यम से हथियार तैनात करके दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने की कोशिश कर रहा है.
इजरायल के विदेश मंत्रालय के रणनीतिक मामलों के प्रमुख जोशुआ जर्का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है. जोशुआ जर्का ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा गया, "इजरायली ऐसे विकास को रोकने के लिए दृढ़ हैं." जिसे शेयर करते हुए जोशुआ जर्का ने लिखा है कि 'हम हैं.' गौरतलब है कि सीरिया ने पिछले हफ्ते इजरायल पर दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर हमले करने का आरोप लगाया था.
हमास ने अचानक किया था हमला
बता दें कि पिछले हफ्ते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया. तब हमास ने कुछ मिनट के अंदर हजारों रॉकेट्स इजरायली क्षेत्र पर दागे. साथ ही बड़ी संख्या में घुसपैठ कर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाया. जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार और दहशत फ़ैल गई. हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने बर्बरता दिखाते हुए कई लोगों को बंधक बना लिया. जिन्हें छुड़ाने की इजरायल लगातार कोशिशें कर रहा है.
ईरान ने एक बार फिर दी धमकी
उधर, ईरान ने एक बार फिर रविवार को इजरायल को चेतावनी दी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल युद्ध अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकता, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और इसके दूरगामी नतीजे हो सकते हैं. ईरान ने कहा कि ऐसी स्थिति न पैदा हो इसकी ज़िम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और राज्यों की है जो इस संघर्ष को गतिरोध की ओर ले जा रहे हैं. इससे पहले क़तर के दोहा में हमास के नेता इस्माइल हानिया और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच मुलाकात हुई.
ये भी पढ़ें: 'गाजा को जीने दो, अब युद्धविराम लागू हो'... बाइडेन की स्पीच के बीच फलस्तीन समर्थक लगी चिल्लाने, देखें वीडियो