(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Hamas War: 'गाजा को शब्दों की नहीं, बल्कि एक्शन की जरुरत', ईरान के राष्ट्रपति ने दी इजरायल को धमकी
Israel Gaza Attack: इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी चल रहे युद्ध पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं.
Israel Palestine Attack: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को एक महीने से अधिक हो गए हैं. हालांकि अभी भी यह संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी चल रहे युद्ध पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं. बता दें कि 11 साल में यह पहला मौका है, जब ईरान का कोई राष्ट्रपति सऊदी अरब का दौरा करने पहुंचा है.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अरब और इस्लामी देशों के शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले तेहरान हवाई अड्डे पर रायसी ने कहा, "गाजा को शब्दों की नहीं बल्कि कार्रवाई की जरुरत है.आज इस्लामिक देशों की एकता बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं, रायसी के साथ मौजूद ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कहा, ' सऊदी अरब में आयोजित शिखर सम्मेलन युद्ध फैलाने वालों को एक कड़ा संदेश देगा और इसका असर यह होगा कि फिलिस्तीन में युद्ध हो जाएगा.'
अमेरिका के हाथों में युद्ध रोकना
रायसी ने तेहरान हवाईअड्डे पर कहा, "अमेरिका का कहना है कि वह युद्ध का विस्तार नहीं चाहता है और उसने ईरान और कई देशों को इस तरह के संदेश भेजे हैं. लेकिन ये बयान अमेरिका के कार्यों के अनुरूप नहीं हैं. ईरानी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "गाजा में युद्ध मशीन अमेरिका के हाथों में है, जो गाजा में युद्धविराम को रोक रहा है और युद्ध का विस्तार कर रहा है, दुनिया को अमेरिका का असली चेहरा देखना चाहिए. "
हाल ही में ईरान और सऊदी अरब के बीच हुआ सुलह
गौरतलब है कि सऊदी अरब और ईरान इसी साल मार्च में सात साल बाद टूटे हुए रिश्तों को राजनयिक संबंधों की बहाली के साथ सामान्य करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों के बीच चीन की मध्यस्थता में एक समझौते का ऐलान हुआ था जिसे शांति समझौते के तौर पर जाना जाता है.
मालूम हो कि सऊदी अरब में हो रहे शिखर सम्मेलन का आयोजन इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी की तरफ से किया जा रहा है. इस संगठन का मुख्यालय सऊदी के शहर जेद्दा में है और इसमें 57 मुस्लिम देश शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ताइवान को अमेरिका लगातार भेज रहा है हथियार, क्या चीन के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रहे जो बाइडेन? ड्रैगन परेशान