'ये हमारे लिए 9/11 जैसा, हम छोड़ेंगे नहीं...', हमास के हमले पर इजराइली डिफेंस फोर्स ने ईरान को भी दी चेतावनी
Israel Gaza Attack: इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा है कि हमास ने सेना को निशाना नहीं बनाया बल्कि नागरिकों को निशाना बनाया, बच्चों महिलाओं बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा.'
!['ये हमारे लिए 9/11 जैसा, हम छोड़ेंगे नहीं...', हमास के हमले पर इजराइली डिफेंस फोर्स ने ईरान को भी दी चेतावनी Israel Gaza Hamas Palestine Attack Israel defence force said its like 911 and more than we will not let it go 'ये हमारे लिए 9/11 जैसा, हम छोड़ेंगे नहीं...', हमास के हमले पर इजराइली डिफेंस फोर्स ने ईरान को भी दी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/bb019c492fa2de62ba24eab2531d01b41696783467840860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Palestine Attack: इजराइल-हमास जंग के दूसरे दिन रविवार (8 अक्टूबर) को इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि इजराइल पर हमास का हमला 9/11 जैसा, बल्कि उससे भी बड़ा है. कम से कम 22 मोर्चे पर हमास के लड़ाकों से लोहा ले रही इजराइली सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटे बहुत कठिन थे क्योंकि शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास के हमले के बाद अभूतपूर्व घटनाएं सामने आईं.
आईडीएफ के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि यह इजराइल पर 9/11, या उससे भी बड़ा हमला है. प्रवक्ता ने कहा, "एक तरह से, यह हमारे लिए 9/11 और उससे भी अधिक है. यह किसी इमारत से टकराने की घटना नहीं है बल्कि गाजा पट्टी को नुकसान पहुंचाना, बच्चों, उनके ग्रैंड पैरेंट्स तक को बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतारने की दिल दहलाने वाली अभूतपूर्व घटना है."
उन्होंने हमास को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए आगे कहा, "हम इसका बहुत गंभीरता से जवाब देने जा रहे हैं. इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है. जिस तरह से बच्चों के साथ बर्बरता हुई है वह इस्लाम के खिलाफ है."
हिजबुल्लाह और इरान को चेतावनी
लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए रिचर्ड ने कहा है, "मुझे उम्मीद है कि हिजबुल्लाह और ईरान इसमें शामिल होने की गलती नहीं करेंगे. क्योंकि हम अपनी पूरी ताकत के साथ तैयार हैं."
हमास के लड़ाकों की खौफनाक अमानवीय करतूतों का जिक्र करते हुए रिचर्ड ने कहा है, हम वर्षों से हमास के बारे में बात कर रहे हैं कि वे कौन हैं और वे क्या चाहते हैं. उनका मकसद हमारे देश का विनाश है. हर किसी को कल पता चल गया कि वे कौन हैं. उन्होंने हम पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमला किया. वे सैन्य ठिकानों पर हमला करने नहीं गए बल्कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया. बच्चे, शिशु, दादी-नानी... किसी को नहीं छोड़ा. हमले की बर्बरता के दृश्य दिल को झकझोर देने वाले हैं.'
आपको बता दें कि इजराइल हमास से कई मोर्चे पर जंग तो लड़ ही रहा है, इसके साथ ही रविवार को लेबनान के हिजबुल्लाह ने सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में तीन इजराइली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट दागे है. इजराइल की सेना ने सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल कर जवाबी बमबारी की.
ये भी पढ़ें: Israel Attack Live: हमास के हमलों में 10 नेपाली छात्रों की मौत, इजराइल में दूतावास के अधिकारी ने की पुष्टि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)