Israel Gaza Attack: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार (18 अक्टूबर) को इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अपना समर्थन दिया.
जो बाइडेन ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने गाजा पट्टी के अस्पताल में हुए हमले के लिए इजरायल को दोषी नहीं माना. उन्होंने इस हमले के पीछे किसी अन्य का हाथ होने की संभावना जताई.
गाजा अस्पताल पर दूसरी टीम ने किया हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा पट्टी के अस्पताल में जो विस्फोट हुआ, वह इजरायल ने नहीं किया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, "गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैंने जो देखा उससे यह लगता है कि यह काम दूसरी टीम की ओर से किया गया था."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "गाजा के अस्पताल में जो हमला हुआ, उसमें कई लोगों की मौत हुई. इसलिए हमें वहां बहुत सारे काम करने हैं और कई चीजों पर काबू पाना है. हमास हमले में इजरायल के 1300 लोगों की हत्या कर दी गई. इसे लेकर अमेरिका चिंतित है."
हमास के लेकर क्या बोले बाइडेन?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को यह सुनिश्चित करना है कि अपने लोगों के बचाव के लिए आवश्यक चीजें हैं नहीं. हमास सभी फलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास ने वहां के लोगों को तकलीफ ही दी है."
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "गाजा के अल-अहली अस्पताल में जो विस्फोट हुआ, उससे काफी दुखी हूं. इस अस्पताल में विस्फोट के बाद मैंने जॉर्डन के प्रिंस अब्दुल्ला और इजरायल के पीएम नेतन्याहू से बात की. साथ ही इसे लेकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को जानकारी जुटाने के निर्देश दिए."
500 लोगों की हुई थी मौत
हमास की ओर से संचालित होने वाले गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यहां के अस्पताल में जो भी विनाश हुआ वह इजरायल के हवाई हमले के कारण हुआ है, जिसमें 500 लोगों की मौत हुई.
इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा के अस्पताल में जो विस्फोट हुआ उसमें इजरायली सेना का हाथ नहीं था. इजरायली सेना के अनुसार यह विस्फोट एक अन्य आतंकी समूह फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के असफल रॉकेट के कारण हुआ है.