Israel Palestine Attack: इजरायल-हमास युद्ध पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. दुनिया भर के देशों ने अपना रुख साफ़ कर दिया है कि कौन सा देश किस तरफ खड़ा है. इसी बीच इजरायल-फलस्तीन पर खान सर के बनाए एक वीडियो की बड़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, हम यहां एजुकेशनल और मोटिवेशनल वीडियो से सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले पटना के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर की बात कर रहे हैं, जो अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
फिलहाल इजरायल-हमास युद्ध के बीच खान सर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें खान सर के चैनल के हवाले से कहा गया है कि आपका भी हाल हम लोग गाज़ा के जैसा कर देंगे. पूरा मामला एक सोशल मीडिया कमेंट से जुड़ा हुआ है. दरअसल, हुआ यूं कि बीते दिनों खान सर ने फलस्तीन और इजरायल से जुड़े विवाद पर एक वीडियो बनाया था. यह वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि खान सर हम नेपाल से हैं. हमको भी हमारा कालापानी लिपुलेख और लिंपियाधुरा चाहिए. नहीं तो हम भी गाज़ा की तरह आप के बिहार में रॉकेट फोड़ेंगे.
गाज़ा की तरफ कर देंगे आपका हाल
जिसके जवाब में खान सर के यूट्यूब चैनल से कमेंट किया गया कि आपका भी हाल हम लोग गाज़ा के जैसा कर देंगे. फिर आप लोग नेपाल में बाजा बजाइएगा. यह पहली बार नहीं है, जब खान सर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले खान सर का विवादों से पुराना नाता रह चुका है. इससे पहले खान सर ने उस वक्त विवाद मोल ले लिया था, जब उन्होंने बच्चों को हिंदी व्याकरण पढ़ाने हुए सुरेश और अब्दुल नामक दो काल्पनिक पात्रों का सहारा लिया था. अपनी वीडियो में खान सर ने कहा था कि सुरेश ने जहाज उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया, इन दोनों बातों के अर्थ भिन्न भिन्न हो सकते हैं. उनके इस बयान पर विवाद इस कदर बढ़ गया था कि उनकी गिरफ्तारी तक की मांग होने लगी थी.
पहले भी दे चुके हैं कई विवादित बयान
इससे पहले पाकिस्तान में फ्रांस के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर खान सर ने विवादित बयान दे डाला था. उन्होंने कहा था कि 'ये लोग रैली पर रैली करते जा रहे हैं. लेकिन इन्हें यहां तक नहीं पता कि राजदूत क्या होते हैं? आगे खान सर कहते हैं कि तुम लोग पढ़ लो, अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साटिए रहे हैं. अइसा अगर तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा.
इसके साथ ही खान सर कश्मीर के मुद्दे पर भी भारत को चीन की तिब्बत नीति अपनाने की सलाह देने का आरोप लग चुका है. साथ ही उनपर आरोप लग चुका है कि रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट के बाद उन्होंने बच्चों को भड़काया था.