Israel Gaza Attack: हमास के साथ जारी जंग के बीच तुर्किए ने इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल, हमास के साथ युद्धविराम से इनकार करने पर तुर्किए ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. तुर्किए ने इजरायल से राजदूत बुलाने का फैसला ऐसे समय में किया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तुर्किए यात्रा पर जा रहे हैं.
तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा कि इजरायल की ओर से गाजा में नागरिकों पर हमले के बाद जो त्रासदी आई है, उसमें ये ज़रूरी था कि इस तरह के हमले रोके जाएं. लेकिन इसराइल सीज़फ़ायर के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में राजदूत साकिर ओजकान टोरुनलर को परामर्श के लिए वापस बुलाया जा रहा है. बता दें कि साल 2022 में साकिर ओजकान तोरुनलार को राजदूत बनाया गया था.
तुर्किए सुधार रहा था रिश्ते
इससे पहले साल 2018 में कई फिलिस्तीनियों की हत्या के विरोध में तुर्किए ने इजरायल ने अपना राजदूत वापस बुला लिया था. लेकिन 2022 में टोरुनलर को राजदूत बना कर भेजा गया था. गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध के पहले तुर्किए इजरायल के साथ अपने रिश्ते सुधार रहा था. हालांकि जैसे-जैसे युद्ध बढ़ता गया, तुर्किए इजरायल के खिलाफ मुखर होता गया और अब नौबत यह आ गई कि उसने अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. तुर्किए से पहले बोलिविया और जॉर्डन ने भी इजरायल से रिश्ते तोड़ दिए हैं.
गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर की सुबह अचानक इजरायली क्षेत्र पर हमला बोल दिया था. इस हमले में करीब 1400 इजरायली नागरिक मारे गए. इस दौरान हमास के लड़ाके सैकड़ों लोगों को बंधक बना लाए थे. जिसके बाद से इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है. गाजा पट्टी में भी करीब 10 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं. गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया गया है. दो दिन के भीतर ही 150 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए हैं.