Israel Gaza Attack: इजरायल की सेना की तरफ से उत्तरी गाजा में जमीनी हमले की चेतावनी के बाद वहां के नागरिकों में दक्षिणी गाजा की ओर जाने की होड़ मच गई है. इस बीच फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की ब्रांच ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युद्ध के बीच फंसे उसके स्टाफ की समस्याओं को बताया गया है.


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गाजा में इजरायल और हमास के बीच गोलीबारी में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो गई. इजरायल की सेना ने शनिवार (14 अक्टूबर) को गाजा वासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी थी.


'मरना तय है'- UN कर्मचारी ने भेजा मैसेज


फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने एक्स पर एक वीडियो क्लिप शेयर की. इस वीडियो में संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारी हेलेन के व्हाट्सएप मैसेज को दिखाया गया है. इसमें कहा गया, "हम लोगों में से कोई भी ठीक नहीं है. पूरे चौराहे पर बमबारी की गई, वहां 10 से ज्यादा शव पड़े हुए हैं. हम मरने वाले हैं."  


यूएनआरडब्ल्यूए (UNRWA) ने वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, "कृपया हमारी मदद करें, गाजा पट्टी में स्थिति असहनीय है. ये संदेश हमें हमारे यूएनआरडब्ल्यूए के सहयोगियों से मिल रहे हैं."


UN कर्मचारी ने कहा- भेजें मदद


एक अन्य वीडियो में यूएनआरडब्ल्यूए की कर्मचारी राव्या हलास ने गाजा की भयावह स्थिति को शेयर किया. राव्या ने कहा, "15,000 फलस्तीनी शरणार्थियों में डायबिटीज रोगी, बच्चे और यहां के विकलांग लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने खाना और पानी के बिना अपने घर छोड़ दिए." राव्या ने कहा कि वह सभी विस्थापित लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती हैं.


यूएनआरडब्ल्यूए ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गाजा में मानवीय संकट गंभीर है. हमारे सहयोगी राव्या ने बताया कि वहां से भाग रहे लोगों के लिए भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है. लोग इन चीजों के बिना मर रहे हैं."


ये भी पढें: Israel Palastine War: इजरायल ने किया हमास‌ कमांडर बिलाल अल-केदरा का शिकार, डिफेंस फोर्स ने जारी किया भीषण हवाई हमले का वीडियो