Israel Palestine Attack : इजराइल पर फिलिस्तीनी हमास लड़ाकों के हमले के बाद दुनिया भर में देशों के बीच लामबंदी शुरू हो गई है. दुनिया के कई देश इजराइल के समर्थन में उतर आए हैं. इसके बाद अब अमेरिका ने इजराइल के समर्थन में बड़ा कदम उठाने की चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध में हर तरह की मदद के लिए तैयार है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है. इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, "इजराइल की मदद के लिए हम हर तरह से तैयार हैं."
नेतन्याहू से बात करने के बाद जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू (इजराइल) को स्पष्ट कर दिया है कि हम सरकार और इजराइल के लोगों को मदद के सभी उचित संसाधन प्रदान करने के लिए तैयार हैं."
बाइडेन की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. संयुक्त राज्य अमेरिका इस युद्ध स्थिति में इजराइल के खिलाफ लाभ उठाने की सोच रखने वाले किसी भी दूसरी पार्टी को चेतावनी देता है."
बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बाइडेन को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और जोर दिया कि हमास के खिलाफ लंबे अभियान चलाए जाने की जरूरत है.
हमास के खिलाफ लंबे अभियान की जरूरत
इजराइली पीएम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और जोर दिया कि अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है और इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करता है."
इसमें कहा गया है, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को अनरिजर्व्ड सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और स्पष्ट किया कि हमास के खिलाफ लंबा और भारी अभियान चलेगा, जिसमें निश्चित तौर पर इजराइल की जीत होगी."
अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी हमास के हमलों की निंदा की है. एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम इजराइल के खिलाफ हमास हमलावरों की ओर से किए गए भयावह हमलों की निंदा करते हैं. हम इजराइल की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और इन हमलों में मारे गए इजराइली लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं."
सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि कम से कम 70 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए हैं. यह हालिया वर्षों में इजराइल में सबसे घातक हमला है. कुछ इजराइली सैनिकों और नागरिकों को भी बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: Israel Attack: 7 हजार रॉकेट दागे, लड़ाकों ने कब्जाए कई घर... हमास के अचानक हमले में कहां चूका इजराइल का खुफिया विभाग?