Israel Gaza War: इजरायल को सैन्य सहायता देने पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने दिया इस्तीफा, क्या कुछ कहा?
Israel Gaza Attack: इजरायल-हमास जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के रुख से विदेश विभाग के अधिकारी सहमत नहीं थे. उन्होंने बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधा.
Israel Gaza Attack: हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल की हर तरह से मदद करने की बात कही है. अमेरिका इजरायल को आधुनिक हथियार भेज रहा है. इजरायल को सैन्य सहायता देने पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया. अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि गाजा युद्ध से इजरायल और फलस्तीन को ही सबसे ज्यादा समस्या होगी.
'पुरानी गलतियों को दोहरा रहा अमेरिका'
विदेश विभाग के अधिकारी जॉश पॉल ने कहा कि इजरायल की जवाबी कार्रवाई पर अमेरिका का समर्थन देना जंग लड़ रहे दोनों देशों के लिए और अधिक समस्याओं का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी दशकों पहले की हुई गलतियों को फिर से दोहरा रहा है.
इस दौरान उन्होंने इजरायल पर अमेरिका की नीतियों को लेकर बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधा. बता दें कि अमेरिका ने हमास के साथ जंग के लिए इजरायल को कई हथियार उपलब्ध कराए हैं.
अमेरिका इजरायल का कर रहा समर्थन
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के समर्थन में उतरे और उसे हर तरह से मदद करने की बात कही थी.
वहीं, इजरायल भी गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रहा है. बुधवार (18 अक्टूबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल दौरे पर थे. यहां उन्होंने इजरायल को आयरन डोम सप्लाई करने की बात कही थी.
क्या कहा था जो बाइडेन ने?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्वी भूमध्य सागर में यूएसएस फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को यूएसएस आइजनहावर के साथ तैनात करने की भी बात कही थी. इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस जंग के दौरान इजरायल पर हमला करने के लिए सोचने वाले देशों को भी कड़ी चेतावनी दी है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा था कि हमास के साथ जंग में इजरायल को यह सुनिश्चित करना है कि उसके पास जरूरी हथियार हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: Israel Gaza Attack: गाजा के लोगों को अपने यहां शरण नहीं देगा मिस्त्र, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने किया साफ