Israel Palestine Attack: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में हमले और तेज कर दिए हैं. ऐसे में युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में रहने वाले नागरिकों को मिस्र जाने देने के लिए मानवीय गलियारा खोल दिया गया है. वहीं, इजरायल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार (15 अक्टूबर) को दावा किया कि अपनी रक्षा के लिए दक्षिण में जाने वाले फलस्तीनियों को हमास आतंकवादी रोक रहे हैं.                           


आईडीएफ की ओर से एक टेलीफोनिक बातचीत का हिस्सा भी रिलीज किया गया है. इसमें एक इजरायली खुफिया अधिकारी और गाजा में जबल्या के एक निवासी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो है. रे​जिडेंट ने कथित तौर पर दावा किया कि हमास ने शरण लेने वाले लोगों से निजी सामान और कार की चाबियां जब्त कर लीं. 


विदेशियों को युद्धग्रस्त गाजा क्षेत्र छोड़ने की अनुमति देने को समझौता  
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, द टाइम्स ऑफ इजरायल में शनिवार (14 अक्टूबर) को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल-हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा पट्टी में 2,329 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल के साथ विदेशियों को युद्धग्रस्त गाजा क्षेत्र को छोड़ने की अनुमति देने के लिए एक समझौता भी हुआ है. 


​विदेशियों के हमास-नियंत्रित क्षेत्र से बाहर निकलने पर नहीं होंगे हमले  
इस समझौते के चलते मिस्र, इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच गाजा में रहने वाले विदेशियों को राफा सीमा से मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमति बनी. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी है कि इजरायली सेना उन क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाएगी जहां से विदेशी हमास-नियंत्रित क्षेत्र से बाहर निकलेंगे.


इजरायलियों की रिहाई को लेकर नहीं हुई कोई बातचीत 
एएनआई के मुताबिक, इजरायली प्रकाशन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वार्ता में कतर भी शामिल हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते में वर्तमान में हमास आतंकवादियों की ओर से बंधक बनाए गए इजरायलियों की रिहाई को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. 


हजारों लोगों ने सुरक्षित जगहों की ओर किया रुख
दैनिक रिपोर्ट के हवाले से माना जा रहा है कि भारी रॉकेट हमलों की चपेट में आने वाले इलाकों से हजारों लोग सुरक्षित और शांत स्थानों की ओर रुख कर गए हैं.  


इजरायली क्षेत्र में 1,500 फलस्तीनी आतंकवादियों को मारने का दावा 
इजरायल सुरक्षा बलों का दावा है कि उसने इजरायली क्षेत्र में करीब 1,500 फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है. इन सभी ने सीमा बाड़ को तोड़ दिया था. इन्होंने दक्षिणी इजरायल में घातक उत्पात मचाया था जिसमें करीब 1,300 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर नागरिक थे. 






'एग्जिट कॉरिडोर तीन घंटे तक खुला रहेगा' 
आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के निवासियों को एक मैसेज भी जारी किया है कि एक एग्जिट कॉरिडोर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) तक लागू रहेगा. आईडीएफ ने यह साफ और स्पष्ट कर दिया है कि इस रूट पर किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन नहीं चलेगा. 


यह भी पढ़ें:Israel Hamas War: 'सीरिया में हथियारों का जखीरा जमा कर रहा ईरान', हमास से युद्ध के बीच इजरायली अधिकारी ने किया दावा