Israel Gaza Attack: इजरायल-फलस्तीन जंग में तीन भारतीय मूल की लड़कियों की मौत, जानें किस राज्य से रखती थीं ताल्लुक
Israel Gaza Hamas Attack: इजरायल-हमास जंग के बीच भारतीय मूल की 3 लड़कियों की मौत होने की खबर है. इनमें से 2 महिलाएं इजरायली डिफेंस फोर्सेज का हिस्सा बताई जा रही हैं. तीसरी का ब्यौरा मिलना बाकी है.
Israel Palestine Attack: इजरायल-हमास (Israel Hamas Attack) के बीच पिछले 9 दिनों से जंग जारी है. इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लगातार बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. ताजा मामला अब इजरायल में भारतीय मूल की 3 लड़कियों की मौत होने का सामने आया है. 2 लड़कियां इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का हिस्सा थीं जबकि तीसरी की अभी पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई है.
दो लड़कियों की आईडीएफ की ओर से हमास के आतंकियों से लड़ते हुए शहादत हुई है. लड़कियां बहादुरी से लड़ीं. तीसरी लड़की के बारे में खबर लिखे जाने तक ज्यादा विवरण हासिल नहीं हो पाया था. तीनों महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए भारतीय यहूदी समुदाय (Indian Jews Community) से ताल्लुक रखती थीं.
इजरायली फौज में ऑफिसर थी एक लड़की
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का हिस्सा रही एक लड़की का नाम ओ मोजज (Or Mozes) है, जो इजरायली फौज में ऑफिसर थी. उसकी मौत हमास से लड़ते हुए गाजा के पास जिकिम में हुई है.
तीसरी मृतक लड़की का ब्यौरा मिलना बाकी
इसके अलावा जो दूसरी लड़की हमास से युद्ध करते हुए मारी गई है, उसका नाम किम डोकरकर (Kim Dokarker) है. वह इजरायल की बॉर्डर गार्ड पुलिस में ऑफिसर थी. उसकी भी हमास से लड़ते हुए गाजा के करीब मौत हो गई. वहीं, तीसरी मृतक लड़की का ब्यौरा मिलना बाकी है.
इजरायल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रेसिडेंट अनात बर्नस्टीन-रीच इन लड़कियों के परिवारों के साथ कोऑर्डिनेट कर रही हैं.
'बेने इजरायल' के रूप में जाने जाते हैं भारतीय यहूदी
खास बात यह है कि इन तीनों मृतक लड़कियों के परिजन भारत से इजरायल आए थे, जिनको यहां पर बेने इजरायल (Bene Israel) रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: 'मरना तय है... जल्दी मदद भेजें', इजरायल की चेतावनी के बीच गाजा से UN कर्मचारी ने भेजा मैसेज