Israel Hamas War: हमास के नेताओं में मोसाद का खौफ, कतर से भाग रहे लीडर्स, फोन तक किया बंद
Mossad Overseas Operations: हमास के नेता विदेशों में तुर्किए, कतर, लेबनान की पासपोर्ट पर सफर करते हैं. कतर छोड़ने के बाद ये नेता तुर्किए में शरण ले सकते हैं.
![Israel Hamas War: हमास के नेताओं में मोसाद का खौफ, कतर से भाग रहे लीडर्स, फोन तक किया बंद Israel Gaza War Hamas Leaders leaving Qatar Switch off Phone Mossad Searching Around The World Israel Hamas War: हमास के नेताओं में मोसाद का खौफ, कतर से भाग रहे लीडर्स, फोन तक किया बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/dbc995c150591be3cf5acb65624c0e451700366221334843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो हफ्ते पहले एक सार्वजनिक भाषण में कहा था कि उन्होंने खुफिया एजेंसी मोसाद से हमास के नेताओं को ढूंढ कर मारने का आदेश दिया है. इसके बाद अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी सूत्रों के हवाले से बताया था कि इजरायली खुफिया एजेंसी दुनिया भर में हमास के नेताओं और कमांडरों को तलाश रही है.
हमास के ज्यादातर नेता गाजा से बाहर रहते हैं. कुछ सीनियर लीडर कतर में भी रहते हैं, लेकिन अब वे वहां से भाग रहे हैं. केएनएन अरबी न्यूज़ के मुताबिक, कतर में रह रहे हमास के नेता वहां से भाग रहे हैं. इन नेताओं को कतर में खतरा है. उनके फोन बंद हैं और वे लोगों के मैसेज की जबाव भी नहीं दे रहे हैं.
केएएन न्यूज के मुताबिक, हमास के नेता कतर छोड़ कर किसी सुरक्षित देश में चले गए हैं या जाने की तैयारी में है. कतर के अलावा हमास के नेता तुर्किए जा सकते हैं, क्योंकि वहां हमास ने एक दफ्तर भी खोल रखा है. इसके अलावा तुर्किए की सरकार हमास का समर्थन भी करती है.
विदेशों में कैसे सफर करते हैं हमास के नेता?
फिलिस्तीन या गाजा को अंतरराष्ट्रीय तौर पर किसी देश की मान्यता हासिल नहीं है. विदेशों में सफर के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. हमास के नेता तुर्किए, कतर, लेबनान की पासपोर्ट के सहारे विदेशों की यात्रा करते हैं. हालांकि वे ज्यादातर गाजा, कतर, तुर्किए या लेबनान में ही रहते हैं.
गाजा के हालात
इजरायली हमलों से गाजा पट्टी बुरी तरह से बिखर गई है. इजरायली सेना गाजा में हमास के सुरंगों में समंदर का पानी भर रही हैं इससे इलाके में रहने वाले लोगों के लिए कई खतरे पैदा हो गए हैं. इजरायली हमले में कम से कम 18, 608 लोगों की जान गई हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)