'लड़ाकों के लाश से इजरायल निकाल रहा अंग', जानिए किसने लगाया सनसनीखेज आरोप
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली सेना की ओर से लौटाए गए शवों में कई महत्वपूर्ण अंग गायब थे. इजरायल पर अतीत में भी मानव तस्करी के आरोप लगते रहे हैं.
!['लड़ाकों के लाश से इजरायल निकाल रहा अंग', जानिए किसने लगाया सनसनीखेज आरोप Israel Gaza War Health Ministry Accused IDF For Harvest Organs of Dead Hamas fighter 'लड़ाकों के लाश से इजरायल निकाल रहा अंग', जानिए किसने लगाया सनसनीखेज आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/e0a465231db21a0c275858a2104a155e1703821643929843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा है कि इजरायल हमास के लड़ाकों के शरीर से अंग निकाल ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को इजरायली सेना ने हमास के लड़ाके ने जो शव लौटाए थे उसमें कई अंग गायब थे. इजरायल की ओर से इस आरोप पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि हमास के लड़ाकों को इजरायल ले जाने और फिर वापस लौटाने पर इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जंग के मैदान में शवों की पहचान कर पाना मुश्किल काम होता है. इसलिए लड़ाकों को इजरायल ले जाया गया और फॉरेसिक जांच के बाद वापस लौटा दिया गया.
कितना हकीकत कितना फसाना?
इजरायल पर पहले भी कई बार मानव अंगों की तस्करी के आरोप लग चुके हैं. पिछले महीने सुपर मॉडल गिगी हदीद ने दावा किया था कि इजरायल उन फिलिस्तिनियों के शरीर से अंग निकाल ले रहा है जो मर चुके है और किसी तरह इजरायल के हाथ लग गए हैं. कई जानकार मानते हैं कि एक पक्ष ये भी हो सकता है कि जंग के मैदान से इजरायल ने हमास के लड़ाकों को इजरायली नागरिक समझ कर फॉरेंसिक जांच की हो. पोस्टमोर्टम करने के दौरान शरीर के अंगों का परीक्षण किया हो, जिसे हमास प्रशासित मानव अंग तस्करी बता रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)