Israel Gaza war: बीते 1 साल से जारी इजरायल-हमास के युद्ध में इजरायली सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हमास के नेता याह्या सिनवार को 17 अक्टूबर को एक हवाई हमले में मार गिराया. इस बात की पुष्टि खुद देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है. उन्होंने हमास के सबसे खूंखार नेता की मौत की जानकारी देते हुए देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने बुराई को खत्म किया है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमने जैसा वादा किया था कि हमास के नेता को मार देंगे ठीक वैसा ही किया. ये लड़ाई के दौरान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पल है.


संबोधन में इजरायली पीएम ने बंधकों की रिहाई को अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता करार दिया. उन्होंने कहा कि हम उनकी घर वापसी तक अपनी पूरी ताकत से काम करते रहेंगे. इसके अलावा पीएम ने गाजा के लोगों को भी एक मैसेज दिया.


नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार ने आपका जीवन बर्बाद कर दिया है. उसने आपको बताया कि वह एक शेर था, लेकिन हकीकत में वह एक मांद में छिपा हुआ था और जब वो हमसे घबराकर भाग गया तो वह सैनिकों द्वारा मारा गया. वहीं यहूदी नेता ने सिनवार की मौत को हमास के बुरे शासन का पतन करार देते हुए इजरायल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर कहा.






हमास हमले का याह्या सिनवार
याह्या सिनवार को इजरायल पर हमास द्वारा पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का मास्टरमांइड माना जाता है. इस सिलसिले में 17 अक्तूबर को इजरायल ने तीन लोगों मार गिराया था, जिसमें एक सिनवार भी शामिल था. इस बात की पुष्टि तब हुई, जब इजरायली सेना हमास नेता के DNA को मैच किया. याह्या सिनवार उग्रवादी संगठन हमास का प्रमुख था. इजरायल के साथ युद्ध के दौरान ईरान में एक धमाके में हमास चीफ इस्माइल हानियेह के मारे जाने के बाद उसने हमास के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला. सिनवार का जन्म 1962 में गाजा शरणार्थी शिविर में हुआ था. वो अपने शुरुआती दिनों से ही हमास के साथ जुड़ा हुआ था.


ये भी पढ़ें: Who Was Yahya Sinwar: इजरायल ने ‘खान युनिस के कसाई’ को लगाया ठिकाने, जानिए कौन था हमास चीफ याह्या सिनवार?