Israel Hamas War: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी समाचार आउटलेट एक्सियोस का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए मिस्र और कतर के जरिए इजरायल ने हमास के सामने एक प्रस्ताव रखा है. 


इस प्रस्ताव में दो महीने के लिए युद्ध को रोकने की बात कही गई है. इस युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले मिस्र और कतर के जरिए यह प्रस्ताव भेजा गया है. इजरायल के रक्षा विभाग से जुड़े दो अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. यदि हमास इजरायल की बात मान लेता है तो युद्ध पर विराम लग सकता है.


इजरायली नागरिक सरकार के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर इजरायल के लोगों ने रविवार की रात सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सोमवार को इजरायल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस में भीषण बमबारी की.


इजरायल की बमबारी में 50 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए और कई घायल भी हुए. इस बमबारी के बाद फिलीस्तीन के रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने मीडिया को बताया कि इजरायल द्वारा किए गए इस जमीनी हमले के कारण उनका खान यूनिस से पूरी तरह से संपर्क टूट चुका है.


उन्होंने बताया कि इजरायली सैनिकों ने उनके एंबुलेंस केंद्रों की भी घेराबंदी की है, जिस वजह से घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. जो लोग इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहे हैं, उनको निशाना बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Israel-Hamas war: हमास से युद्ध में सफलता को लेकर संदेह में इजरायली कमांडर्स, रिपोर्ट में दावा


 


एक रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर से जारी युद्ध में अबतक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायली सेना के अनुसार उन्होंने करीब 9 हजार आतंकियों को ढेर कर दिया है.