Israel Attack People Calls For Help: इजराइल में फिलीस्तीनी हमास लड़ाकों के भीषण हमले के बीच कई खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. वैसे तो हमले की घटना के बाद इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने हमास के ठिकानों पर जवाबी पलटवार शुरू कर दिया है, लेकिन इसी बीच इजराइल में कम से कम 100 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 500 से अधिक घायल हैं.


रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल में घुसने के बाद हमास के लड़ाके नागरिकों के घरों में घुस गए और उनका कत्लेआम शुरू कर दिया. इजराइली नागरिक मदद के लिए गुहार लगाते नजर आए हैं. कुछ नागरिकों ने कहा है कि उनका कत्लेआम हो रहा है. जल्द से जल्द आर्मी भेजी जाए.


6 घंटे से नहीं पहुंचे सुरक्षा बल


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली अखबार हारेत्ज ने बताया कि दक्षिण में रहने वाले इजराइली नागरिक सेना से सुरक्षा बल भेजने के लिए गुहार लगा रहे हैं, उनका कहना है कि वे सुरक्षा बलों की मदद के लिए बेताब हैं. दक्षिणी किबुत्ज में एक इजराइली ने कहा, “हमारा कत्लेआम किया जा रहा है. कोई सेना नहीं है. 6 घंटे हो गए हैं.” व्यक्ति ने कहा, "लोग अपनी जान की भीख मांग रहे हैं."


तेल अवीव की एक निवासी ने कहा कि हमलावर उसकी बहन के घर में घुस आए और तब से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसने कहा कि किबुत्ज में कई लोगों के हताहत होने के बावजूद, पुलिस या इजराइली सेना कहीं नजर नहीं आई.


फिलिस्तीनी पत्रकार का बड़ा दावा


न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले के दौरान इजराइल में प्रवेश करने में कामयाब रहे एक फिलिस्तीनी पत्रकार ने कहा कि हमास के सदस्यों ने दक्षिणी इजराइल के किबुतजिम में दो सबसे महत्वपूर्ण शहर नीर ओज और निर अम में घुसपैठ की है.


पत्रकार के मुताबिक, हमलावरों ने गाजा पट्टी में इजराइली नागरिकों और सैनिकों का अपहरण करने की कोशिश की. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिणी बेडौइन शहर के निवासी डर के साए में हैं क्योंकि वे रॉकेट हमले और आतंकवादी घुसपैठ के बिल्कुल सामने पड़े हैं.


'फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए मजबूर करेंगे...'


इस बीच, हमास नेता सालेह अल-अरौरी ने कहा है कि उन्होंने वरिष्ठ नेताओं सहित पर्याप्त इजराइलियों को पकड़ लिया है, ताकि इजराइल को सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए मजबूर किया जा सके.


हमास लड़ाकों के हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने जवाबी कार्रवाई में वायु सेवा के जरिये गाजा पट्टी में हमले कर हमास के कई ठिकानों को तबाह किया है.


 ये भी पढ़ें: इजराइल पर हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें की रद्द, जानें क्यों लिया ये फैसला?