'इजरायल ने दक्षिणी लेबनानी सीमा पर फॉस्फोरस बम बरसाए, नागरिकों को बनाया निशाना', लेबनानी मीडिया का दावा
Israel Hezbollah War: लेबनानी समाचार एजेंसी की जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों ने सीधे अल-दाहिरा शहर पर हमला किया, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
!['इजरायल ने दक्षिणी लेबनानी सीमा पर फॉस्फोरस बम बरसाए, नागरिकों को बनाया निशाना', लेबनानी मीडिया का दावा Israel Hamas Border Lebanese Media Claims israel Dropped Phosphorus Bombs In South Lebanon Border 'इजरायल ने दक्षिणी लेबनानी सीमा पर फॉस्फोरस बम बरसाए, नागरिकों को बनाया निशाना', लेबनानी मीडिया का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/f4138986bd680c7843d2a054422194d51697523531122843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War: लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने मंगलवार बताया कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनानी सीमा पर फॉस्फोरस बम गिराए और नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है. लेबनानी समाचार एजेंसी की जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों ने सीधे अल-दाहिरा शहर पर हमला किया, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बलों ने लेबनान पर दर्जनों बम भी दागे है. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा था कि वह "लेबनानी इलाके में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला कर रही है."
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल-लेबनान सीमा पर सैन्य कार्रवाई में लेबनानी की ओर से कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में समाचार एजेंसी रॉयटर्स का एक पत्रकार भी शामिल है. इस झड़प में इजरायली की ओर कम से कम दो लोग मारे गए.
अल-अरबिया के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका है. हिजबुल्लाह को ईरानी सरकार का समर्थन हासिल है.
इन सीमा संघर्षों के बाद इजरायल ने देश के उत्तर में 28 ठिकानों से हजारों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि आतंकवादियों ने उत्तरी सीमा पर विस्फोटक रखने और इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश की है. इसमें से 4 आतंकियों को मार गिराया गया.
क्या होता है व्हाइट फॉस्फोरस?
व्हाइट फॉस्फोरस एक ऐसा पदार्थ जो हवा के संपर्क में आने के बाद जलने लगे थे. अगर शरीर का 10 फीसद हिस्सा इसके संपर्क में आता है तो इससे जान जाने का खतरा रहता है, लेकिन जो लोग व्हाइट फॉस्फोरस के घावों को झेल कर बच जाते हैं, उनकी बाकी की जिंदगी तबाह हो जाती है, सारी उम्र उन्हें दर्द झेलना पड़ता है.
व्हाइट फॉस्फोरस के हवा के संपर्क में आने भर से 800 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान निकलता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)