Israel-Hamas Ceasefire : 15 महीने तक इजरायल और हमास के बीच चले भयंकर युद्ध के बाद गाजा में कल रविवार (19 जनवरी, 2025) से युद्ध विराम लागू होगा. इस युद्ध विराम से युद्ध के पूर्ण रूप से खत्म होने की उम्मीद जागी है. 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी है. वहीं, 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास ने सैकड़ों इजरायलियों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें अब छोड़ा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता की घोषणा अमेरिका और कतर ने कुछ दिनों पहले ही कर दी थी. वहीं, हमास ने इस युद्ध विराम के लिए अपनी सहमति दे दी थी. जबकि इजरायल ने इस समझौते पर सहमति और मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट के सामने भेजा. अंततः इजरायल की कैबिनेट ने युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को अपनी मंजूरी दे दी.
कितने बजे से लागू होगा युद्ध विराम?
अमेरिकी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा, “छह सप्ताह तक चलने वाले समझौते के पहले चरण के दौरान पूर्ण रूप से युद्ध विराम लागू रहेगा. इस दौरान इजरायल और हमास के बीच लड़ाई रुक जाएगी.” वहीं, इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता करने वाले कतर के विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता ने कहा, “दोनों देशों के बीच युद्ध विराम रविवार को 0630 बजे GMT से लागू होगा.”
कितने बंधक किए जाएंगे रिहा?
इजरायल के न्याय मंत्री ने पुष्टि की है कि युद्ध विराम के पहले चरण में इजरायल की जेलों में बंद 737 बंधकों को रिहा किया जाएगा. जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी शामिल होंगे. इजरायली सरकार ने कहा कि वे रविवार (19 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे या 1400 GMT से पहले रिहा नहीं करेंगे.
वहीं, हमास की ओर से अगवा किए गए कुल 33 बंधकों को पहले चरण में रिहा किया जाएगा. बता दें कि हमास ने 2023 के हमले के दौरान कुल 251 लोगों को बंधक बनाया था. इजरायली सेना का मानना है कि हमास ने 34 लोगों को मार दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने हमास के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमास की ओर से रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची में 3 इजरायली महिला सैनिक भी शामिल हैं.
यह भी पढे़ंः जिसने हमले के दौरान बचाई थी जान, ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर