Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास युद्ध की समाप्ति को लेकर एक बार फिर बात आगे बढ़ते दिख रही है. मध्यस्थता करने वाले तीन देशों ने कहा कि अब समय बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है. नाराजगी जाहिर करते हुए मध्यस्थता करने वाले सदस्यों ने कहा कि 'अब कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा, आपके पास अब कोई बहाना नहीं बचा है, जिससे युद्ध जारी रखा जाए.' अमेरिका, मिस्र और कतर के नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि युद्ध को रोक दिया जाए और बिना समय गवाएं 15 अगस्त को बैठकर शांति वार्ता की जाए. तीनों देशों के नेताओं ने कहा कि इस युद्ध से दोनों पार्टी को कोई फायदा होने वाला नहीं है. अब ‘युद्ध विराम और बंधको की रिहाई’ के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर बात करना बाकी नहीं है.
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी संयुक्त बयान के हवाले से जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यस्थ सदस्य देशों ने इजरायल और हमास को मतभेद समाप्त करने के लिए दोहा या काहिरा में तत्काल चर्चा करने के लिए 15 अगस्त को आमंत्रित किया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, युद्धविराम समझौते को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो गई है, बस इसको किस तरह से अमल में लाना है इसपर चर्चा करनी है.
युद्धविराम में बंधकों की रिहाई शामिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों देशों ने कहा है कि अब युद्ध को लंबा खींचने का कोई मतलब नहीं है. दोनों देशों के पास युद्ध न रोकने का कोई बहाना नहीं है. अब देरी करने से कोई फायदा नहीं है. अब समय आ गया है कि बंधकों को रिहा किया जाए और युद्धविराम की घोषणा हो.
पहले भी हो चुका है समझौता
इसके पहले भी काहिरा, दोहा और वाशिंगटन ने इजरायल-हमास के बीच एक समझौता कराया था, जो नवंबर 2023 में समाप्त हो गया. इस समझौते के तहत दोनों देशों ने एक सप्ताह युद्ध न लड़ने का फैसला लिया था. इस दौरान फिलिस्तीनी कैदियों और इजरायली बंधकों की अदला-बदली का निर्णय लिया गया था. इसमें गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना भी शामिल था. इस समझौते पर पहुंचने के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं आए थे.
गाजा में संचालित हो रहे, स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के दौरान अब तक 39,699 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसके अलावा 91,722 लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने भारत से कहा- बांग्लादेश सांप की तरह, कितना भी दूध पिलाओ वो डसेगा ही