Israel Hamas War McDonald's Controversy: इजरायल (Israel) हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से युद्ध शुरू होने के बाद दुनिया के काफी देशों में टेंशन का माहौल है. इस क्रम में कई देशों मे इजरायल और हमास का समर्थन भी किया. हालांकि, इसी बीच फूड फ्रेंचाइजी कंपनी McDonald को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने हमास के साथ संघर्ष के दौरान इजरायली सैनिकों को मुफ्त में खाने का पेशकेश किया था. इसके बाद मैकडॉनल्ड्स पाकिस्तान ने इजरायल में अपनी शाखा संचालन से खुद को अलग लिया.
मैकडॉनल्ड्स पाकिस्तान ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में मैकडॉनल्ड्स एक स्थानीय बिजनेस है. जिसका पूर्ण स्वामित्व और संचालन SIZA फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से देखा जाता है.
अरब देशों में मचा बवाल
अमेरिकी फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने इजरायल हमास युद्ध के दौरान इजरायली सैनिकों को 4,000 मुफ्त फूड पैकेट मुहैया किए जाने का ऐलान किया था. इसके बाद से कई अरब देशों ने मैकडॉनल्ड्स के इस फैसले की आलोचना की. इनमें जॉर्डन, तुर्किए और सऊदी अरब सहित पाकिस्तान भी शामिल था. हालांकि, फूड चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने सामने आकर तुर्किए और सऊदी अरब सहित जॉर्डन को सफाई देते हुए कहा कि वो गाजा पट्टी में भी युद्ध ग्रस्त इलाकों में जरूरतमंदों को सपोर्ट करेगा. मैकडॉनल्ड्स के इजरायली सैनिकों को फ्री में खाने देना का ऑफर उसके लिए घातक साबित हो गया.
आलम ये है कि लेबनान में इजरायली मैकडॉनल्ड्स के फैसले का जोरदार विरोध शुरू हो गया है. इसके बाद कई और इस्लामिक बहुल देश ने इजरायली मैकडॉनल्ड्स के फैसले का समर्थन न करने का आग्रह किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल
मैकडॉनल्ड्स इजरायल ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए घोषणा की थी कि उसने इजरायली सैनिकों को 4,000 भोजन के पैकेट्स बांटे हैंं और उन्हें अन्य खाने के प्रोडक्ट पर 50 फीसदी छूट भी दे रही है. इसके बाद मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ शुक्रवार (13 अक्टूबर) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #BoycottMcDonalds ट्रेंड करने लगा. इसका असर ये हुआ है कि कई देशों में मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है.