Israel Gaza Attack: अमेरिका ने इजरायल पर हमास के हमले और नागरिकों के खिलाफ सभी तरह की हिंसा की निंदा की. साथ ही गाजा के लिए सहायता के आग्रह वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो किया. तेल अवीव में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक की सहायता के लिए नई अमेरिकी फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की. 


अमेरिका करेगा इजरायल की हथियारों से मदद


एएनआई के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमास हमले के बाद से ही अमेरिका इजरायल के संपर्क में है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इजरायल के पास अपने लोगों की रक्षा करने के लिए आवश्यक चीजें उपलब्ध हो. हम इजरायल को आयरन डोम की पूरी तरह से आपूर्ति करने जा रहे हैं. इजरायल के खिलाफ होने वाले हमले को रोकने के लिए हम इस क्षेत्र में अमेरिका के सैन्य हथियारों को स्थानांतरित कर रहे हैं."


अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "इजरायल-हमास जंग को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में यूएसएस फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को यूएसएस आइजनहावर के साथ तैनात किया जाएगा."


9/11 जैसा आतंकवादी हमला- बाइडेन


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "इजरायल पर हमला करने के बारे में सोचने वाले किसी भी देश को मेरा साफ संदेश है कि वे ऐसा न करें. इजरायल पर जो हमला हुआ उसे हमने देखा. यह 9/11 जैसा आतंकवादी हमला था. इजरायल जैसे देशों के लिए यह कई  9/11 जैसा था."


गाजा के लोगों को सहायता की जरूरत


अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली कैबिनेट से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए सहमत होने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा की जरूरत हैं. उन्होंने यह सहायता मिलनी चाहिए, लेकिन हमास को नहीं. यदि हमास गाजा के लोगों की सहायता में किसी तरह की बाधा डालता है तो यह साफ हो जाएगा कि उसे फलस्तीन के लोगों की कोई चिंता नहीं है."


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास और इजरायल पर लगे युद्ध नियम तोड़ने के आरोप! जानें कैसे वॉर के दौरान लागू होते हैं इंटरनेशनल लॉ?