Israel Hamas War: गाजा में मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत, इजरायल और फिलिस्तीन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
Israel Hamas War: इजरायली प्रवक्ता एवी हाइमन ने कहा, 'लूटने की कोशिश कर रहे लोगों को सहायता ट्रकों ने ही कुचल दिया और ड्राइवर लोगों की भीड़ में घुस गए, ऐसे में कई लोगों की मौत हो गई.'
![Israel Hamas War: गाजा में मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत, इजरायल और फिलिस्तीन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप Israel Hamas War 104 Palestinians died in Gaza waiting for help Israel and Palestine are accusing each other Israel Hamas War: गाजा में मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत, इजरायल और फिलिस्तीन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/1c57d7f3e865cb9e0c7b7d0b57225e2b1709260143207945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War: इजरायल ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि गाजा पट्टी में सहायता का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की भीड़भाड़ के चलते मौत हो गई. वहीं गुरुवार (29 फरवरी) को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनियों की मौत भीड़भाड़ के चलते नहीं, बल्कि इजरायली सेना की गोलीबारी में हुई है. इजरायली सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में मानवीय सहायता ला रहे ट्रकों के आसपास भीड़ दिखाई दे रही है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कई मृतकों को ट्रकों ने ही कुचल दिया था. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से प्रवक्ता एवी हाइमन ने कहा, 'लूटने की कोशिश कर रहे लोगों को सहायता ट्रकों ने ही कुचल दिया और ड्राइवर लोगों की भीड़ में घुस गए, ऐसे में कई लोगों की मौत हो गई.'
गाजा ने गोलीबारी का लगाया आरोप
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गाजा के पास भारी संख्या में लोग सहायता का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान इजरायली सेना ने इनको निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 280 अन्य घायल हो गए. एक अस्पताल ने दर्जनों घायल मरीजों के साथ 10 शवों को प्राप्त करने की पुष्टि की है.
#BREAKINGNEWS: Aerial footage to supply #humanitarian_aid into the northern #Gaza Strip. Footage shows how a huge mob rushed the trucks. Dozens were killed & injured from pushing, trampling & being run over by aid trucks.
— Ora Levitt 🇮🇱 חיילת צה"ל 🇮🇱 עם ישראל חי (@IDFsoldiergirl) February 29, 2024
Starting at 4 a.m., 30 #humanitarian aid trucks… pic.twitter.com/83kAl3ElZj
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा किए गए 'भयानक नरसंहार' के रूप में इसकी निंदा की. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा के अनुसार, यह घटना एन्क्लेव के उत्तरी क्षेत्र में गाजा के पश्चिम में स्थित अल-नबुसी चौराहे पर हुई.
इजरायली रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से संघर्ष जारी है. हमास के हमले में करीब 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, साथ ही करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. वहीं फिलीस्तीन में अभी तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)