Israel Hamas War: इजरायल ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि गाजा पट्टी में सहायता का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की भीड़भाड़ के चलते मौत हो गई. वहीं गुरुवार (29 फरवरी) को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनियों की मौत भीड़भाड़ के चलते नहीं, बल्कि इजरायली सेना की गोलीबारी में हुई है. इजरायली सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में मानवीय सहायता ला रहे ट्रकों के आसपास भीड़ दिखाई दे रही है.


इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कई मृतकों को ट्रकों ने ही कुचल दिया था. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से प्रवक्ता एवी हाइमन ने कहा, 'लूटने की कोशिश कर रहे लोगों को सहायता ट्रकों ने ही कुचल दिया और ड्राइवर लोगों की भीड़ में घुस गए, ऐसे में कई लोगों की मौत हो गई.'


गाजा ने गोलीबारी का लगाया आरोप
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गाजा के पास भारी संख्या में लोग सहायता का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान इजरायली सेना ने इनको निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 280 अन्य घायल हो गए. एक अस्पताल ने दर्जनों घायल मरीजों के साथ 10 शवों को प्राप्त करने की पुष्टि की है. 






फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा किए गए 'भयानक नरसंहार' के रूप में इसकी निंदा की. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा के अनुसार, यह घटना एन्क्लेव के उत्तरी क्षेत्र में गाजा के पश्चिम में स्थित अल-नबुसी चौराहे पर हुई.


इजरायली रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से संघर्ष जारी है. हमास के हमले में करीब 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, साथ ही करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. वहीं फिलीस्तीन में अभी तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Dhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव, 43 लोगों की झुलसने से मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग