Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार (24 नवंबर) को शुरू हुए चार दिवसीय संघर्षविराम के चलते दूसरे दिन (25 नवंबर को) 14 और इजरायली बंधकों छोड़ा जाएगा. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात इजरायल को सौंपी गई लिस्ट से परिचित एक इजरायली अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
कतर की ओर से मध्यस्थता के बाद चरमपंथी संगठन हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 50 बंधकों को छोड़े जाने पर राजी हुआ है. वहीं, शनिवार के इजरायल प्रिजन सर्विस के बयान के मुताबिक, 42 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा.
प्रत्येक इजरायली बंधक के बदले तीन फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा इजरायल
इजरायल और हमास के बीच यह समझौता हुआ है कि प्रत्येक इजरायली बंधक के बदले में तीन फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल की जेलों से छोड़ा जाएगा. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय का वर्तमान में मानना है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा में 213 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया.
अब तक हमास के चंगुल से कितने बंधक छूटे?
दोनों पक्षों के बीच समझौते के तहत शुक्रवार (24 नवंबर) को हमास के कब्जे से बंधकों का पहला समूह छोड़ा गया, जिनमें 13 इजरायली नागरिक शामिल हैं. छोड़े गए लोगों का मेडिकल चेकअप करने वाले डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि लोगों की हालत रिहाई के बाद अच्छी और स्थिर है.
तेल अवीव के पूर्व में पेटा टिकवा स्थित श्नाइडर चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार रात इजरायल लौटे चार बच्चों और चार महिलाओं की हालत अच्छी है. वहीं, तेल अवीव के एक और मेडिकल सेंटर में भर्ती कराए गए पांच लोगों की हालत स्थिर बताई गई है.
शुक्रवार को थाईलैंड के 10 नागरिकों और फिलीपीन के एक नागरिक को भी हमास की ओर से छोड़ा गया. इस तरह अब तक कुल मिलाकर 24 बंधक हमास के चंगुल से छूट चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बचे हुए बंधकों के परिवार देख रहे राह, हमास के चंगुल से रिहा हुए लोग भी क्यों हैं परेशान, जानिए