Israel-Hamas War: इजरायल से जंग के बीच हमास का दावा, '2 अमेरिकी बंधकों को छोड़ा'
Israel Hamas War Conflict: इजरायल की घर छोड़ देने की चेतावनी के बाद 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा फलस्तीनी अपने आशियानों को छोड़कर जा चुके हैं.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Update: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज 14वां दिन है. इन 14 दिनों में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इस दौरान मौतों की संख्या में बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ घायलों की संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल में अब तक कुल मौतों की संख्या 1,400 पहुंच चुकी है और घायलों की संख्या 4000 के करीब है. गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या इजराल के मुकाबले ज्यादा है. यहां मरने वालों की संख्या 3,785 है और घायलों की लगभग 12000 के पार हैं.
आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार (19 अक्टूबर) को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि ये लड़ाई कम समय तक चलने वाला नहीं, जिसका साफ मतलब निकलता है कि वो हमास का पूरी तरह से सफाया करना चाहते हैं. हालांकि, वो पहले भी कह चुके हैं कि वो हमास को खत्म करके ही चैन लेंगे. इसलिए वो गाजा पट्टी में रहने वाले 23 लाख फलस्तीनियों को जगह खाली करने का आदेश दे चुके हैं, जिसमें से करीब 10 लाख से ऊपर लोग गाजा छोड़ चुके हैं. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुए बैठक के दौरान कहा कि गाजा के साथ युद्ध लंबा चलने वाला है.
इजरायल ने युद्ध की घोषणा करने के बाद से हमास के लड़ाकों के ऊपर किसी भी तरह से रहम दिखाने के मूड में नहीं है. हाल ही में इजरायली हवाई हमले में हमास के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल जिहाद मुहीसेन की मौत हो गई है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की. उन्होंने 17 अक्टूबर को अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट पर संवेदना जाहिर कि और भारत की तरफ से मानवीय सहायता भेजना की बात की. रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इराक में अमेरिकी सेना के कैंप पर रॉकेट दागे गए हैं. ये कैंप बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है. इस दौरान कम से कम 2 रॉकेट कैंप के अंदर गिरे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इजरायल के दौरे के वक्त फलस्तीन के लिए 100 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया. वहीं कल अमेरिकी विदेश विभाग ने दुनिया भर में रहने वाले अमेरिकियों को सावधानी बरतने को लेकर सलाह जारी की. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हॉउस में एक स्पीच के दौरान रूस की तुलना हमास से कर दी.
24 से 48 घंटों में फिर से खुलेगी राफा क्रॉसिंग
अलजजीरा के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सहायता वितरण के लिए राफा क्रॉसिंग 24 से 48 घंटों में फिर से खोली जाएगी. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि अगले 24 से 48 घंटों में पहले 20 सहायता ट्रक सीमा पार पहुंचेगे."
अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के आदेश से बढ़ी दिक्कतें
फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि इजरायली सेना के गाजा शहर के अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के आदेश के बाद हॉस्पीटल को संचालित करने में खतरे का सामना करना पड़ रहा है. अलजजीरा के मुताबिक स्वास्थ्य सोसायटी ने कहा कि अस्पताल में 400 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है और लगभग 12,000 विस्थापित नागरिक यहां शरण लिए हुए हैं.
Israel-Hamas War: हमास ने दो अमेरिकी बंदियों को रिहा किया
हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दो अमेरिकी बंदियों को रिहा करने का दावा किया है. अलजजीरा के मुताबिक सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा है कि समूह ने मानवीय आधार पर दो अमेरिकी बंदियों को रिहा कर दिया है. रिहा किए गए लोगों में एक महिला और उसकी बेटी शामिल है. हालांकि, इजरायल और उसके मुख्य सहयोगी अमेरिका ने अभी तक हमास के इस बयान की पुष्टि नहीं की है.
नूर शम्स रेफ्यूजी कैंप में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक नूर शम्स रेफ्यूजी कैंप में इजरायली सैनिकों के साथ लड़ाई में मारे गए 13 लोगों का शुक्रवार (20 अक्टूबर) को वेस्ट बैंक के तुलकरेम में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लड़ाकों ने राइफलें से गोलियां चलाईं.
Israel-Hamas War: इराक में विरोध प्रदर्शन
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पर हमले के खिलाफ इराक में एक रैली निकाली गई. इसमें इराक में ईरान समर्थित शिया राजनीतिक समूहों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीनी झंडे लहराए और 'नो टू इजरायल' के नारे लगाए.